देश दुनिया

राशन नहीं मिलने पर दिल्ली के इस स्कूल में हई पत्थरबाजी, शिक्षकों में रोष – lockdown stone pelting of delhi mcd school Due to not getting ration covid19 nodrss | delhi-ncr – News in Hindi

राशन नहीं मिलने पर दिल्ली के इस स्कूल में हई पत्थरबाजी, शिक्षकों में रोष

इस वीडियो में राशन वितरण करने वाले एक स्कूल पर लोग पत्थर बरसा रहे हैं.

दिल्ली के किराड़ी (Kirari) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. इस वीडियो में राशन वितरण (Ration Distributing) करने वाले एक स्कूल (School) पर लोग पत्थर बरसा रहे हैं.

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दिल्ली के किराड़ी (Kirari) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. इस वीडियो में राशन वितरण (Ration Distribution) करने वाले एक स्कूल (School) पर लोग पत्थर बरसा (Stone Pelting) रहे हैं. इस वीडियो में लोगों के हाथों में बड़े-बड़े पत्थर और ईंट स्कूल के अंदर फेंकते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो प्रेम नगर का है. इस स्कूल में राशन बांटने का काम होता है, पर गुरुवार को क्लोजिंग-डे होने की वजह से यहां राशन नहीं बांटा जा रहा था. इसके बावजूद लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हो कर राशन लेने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जब लोगों को बताया गया कि आज राशन नहीं मिलेगा तो लोगों ने गुस्से में आ कर स्कूल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

राशन नहीं मिलने से लोग नाराज
शिक्षक संघ से जुड़े रामनिवास सोलंकी के मुताबिक, ‘दिल्ली में MCD स्कूलों में ही राशन वितरण का काम चल रहा है. एमसीडी अध्यापकों की यहां अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई हैं, ताकि वो सुबह के समय राशन और दिन के वक्त पका हुआ खाना लोगों में बांट सके. खाद्य विभाग द्वारा क्लोजिंग डे घोषित था. स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा अब तक के बांटे गए राशन की रिपोर्ट तैयार कर खाद्य आपूर्ति विभाग को देनी थी, लेकिन सुबह-सुबह लोगों की भारी भीड़ स्कूल गेट पर जमा हुई. भीड़ ने विद्यालय का गेट खोलने का जबरदस्ती प्रयास किया और गेट तोड़ने का भी प्रयास किया तो प्रिंसिपल ने लोगों को बताया कि आज राशन नहीं बटेंगा आप लोग घर जाओ. इस पर भीड़ हिंसक हो गई और गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी.’

इस घटना पर नॉर्थ एमसीडी ने संज्ञान लेते हुए भी जिले के सीनियर्स अधिकारी सूचित किया है. वहीं शिक्षकों पर हुई पत्थरबाजी की इस घटना पर शिक्षकों में गुस्सा है. शिक्षक संगठनों ने राशन बंटवाने का काम नगर निगम के स्कूलों के बजाए दिल्ली सरकार के स्कूलों से करवाने की मांग की है.

(इनपुट- प्रियंका कांडपाल)

ये भी पढ़ें: 

रेलवे का दावा- 15 दिनों से भी कम समय में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से इतने लाख लोगों को पहुंचाया घर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 8:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button