कोरोना, डेंगु, पीलिया से योद्धाओं की तरह लड़ रहें है रिसाली निगम के कोरोना वॉरियर्स

भिलाई। विश्व समुदाय के नजरों में चुभ चुके विस्तारवादी देश चीन से आयातित संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु रिसाली निगम के कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्य अमला) को 3-3 मोर्चो में योद्धाओं की तरह लड़ाई लडऩा पड़ रहा है सीमित संसाधनों एवं कर्मचारियों की कमी से जुझ रहें रिसाली निगम के कर्मचारी स्वंय की जान को खतरों में डालकर निगम क्षेत्र में रहवासियों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के साथ साथ जनजनित मौसमी बीमारी डेंगु एवं पीलिया से भी युद्ध स्तर पर ल?ाई लड रहें है। भिलाई निगम क्षेत्रों में डेंगु के दस्तक के बीच रिसाली निगम भी अलर्ट मोड पर आ गई है। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम के सभी वार्डो में प्रथम चरण की समाप्ति के बाद विगत तीन दिनों से क्लोरिन टेबलेट व टेमीफास लार्वा नाशक दवाई निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा घर-घर बाटी जा रही है साथ ही साथ कोविड 19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु तथा डेंगु एवं पीलिया के लक्षणों एवं बचाव के बारे में आमजन को सचेत करने के लिए व्यापक स्तर पर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अभी तक रिसाली निगम स्वास्थ्य अमला द्वारा विभिन्न वार्डो में द्वितीय चरण उपरांत प्रथम 3 दिनों में 2000 टेमीफास लार्वा नाशक दवाई की बोतलें एवं 3000 क्लोरिन टेबलेट निगम क्षेत्र के वार्डो में वितरित किये जा चुके है। निगम के सफाई गैंग कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन सभी वार्डो के नहर नालो तथा नालियों का भी व्यापक रूप से सफाई उपरांत चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर से छि?काव कर रहें। निगम क्षेत्र के आमजनों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने हेतु नालियों का सफाई उपरांत नियमित रूप से प्रतिदिन मलेरिया ऑयल, मैलाथियान का छिडकाव के अतिरिक्त निगम वार्डो के घरों, मोहल्लों, दुकानों, चैक चैराहों में स्पे्र पंप एवं टेऊक्टर टेंकर पंप के द्वारा सोडियम हाईकोक्लोराईड कीटनाशक दवाई के घोल से सैनेटाईजेशन कार्य भी तेजी लाने के साथ साथ रात्रि में फांगिग कार्य को भी युद्धस्तर पर सभी वार्डो में कराये जाने का कडे निर्देश निगम आयुक्त श्री सर्वे ने स्वास्थ्य अमला को दिया है । अभी तक निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा वार्ड 39 पुरैना, वार्ड 40 जोरातराई, वार्ड 41 डुण्डेरा, वार्ड 42 नेवई, वार्ड 43 स्टेशन मरोदा, वार्ड 44 टंकी मरोदा, वार्ड 60 रिसाली, वार्ड 61 प्रगति नगर के आदि वार्डो में क्लोरिन टेबलेट व टेमीफास लार्वा नाशक दवाई का वितरण का कार्य प्रगति पर है। तत्सबंध में निगम आयुक्त श्री सर्वे ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा व प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक बिजेन्द्र परिहार को रिसाली निगम के अन्य वार्डो में भी उल्लेखित बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार में तेजी लाने का निर्देश दिये है।