छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भा.ज.पा. ने फिर उद्योगपतियों के लिए आर्थिक पैकेज का रास्ता खोल दिया

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 सूत्रीय घोषणाओं के साथ देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने के उदेश्य से 20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैंकेज की घोषणा किया गया। इसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले वर्षो मेक-इन-इंडिया के नाम से करीब 4 लाख करोड़ ऋण दिया। उसमें लगभग 90 प्रतिशत राशि डूब चूकी इसी तरफ बिना गारंटी के बडे उद्योगपति को बैंक से ऋण दिये जाने से मेक-इन-इंडिया की तरह उद्योगपतियों के लिए रस्ता खोल दिया है।

लंबे समय के लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है देश के छोटे बडे उद्योग व्यवसायी या टांस्पोटर्स जिसमें लगभग 12 करो? लोग जु?े हुए है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख के विशेष पैकेज के साथ 6 घोषणाएं छोटे-मझले उद्योगों के लिए 3 टैक्स से जुडी, 2 इम्पलॉई प्रॉविडेंट फंड पर, 2 नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनियों के लिए और एक-एक घोषणा पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए थीं। इस लम्बी चै?ी 15 विभिन्न घोषणाओं में कहा है कि  कहीं भी शिक्षित बेरोजगार के नौकरी, श्रमिक और मजदूर एवं किसान के आर्थिक उत्थान के लिए कोई पैकेज की घोषणा नहीं कि गई है देश के सभी समुदाय और वर्गों के उत्थान के लिए देश में किसी ने चिंतन किया था वह थी शहीद श्रीमति इंदिरा गांधी जी आज भी जो 15 सूत्रीय में 20 लाख करो? का आर्थिक पैकेज की जो घोषणा की गई है वह देश के चंद उद्योगपतियों के जेब मे ंना चला जाये। चूंकि केन्द्र की सरकार ने अपने पैकेज में स्पस्ष्ट इस बात की घोषणा कर दी है कि इस पैकेज में किसी की गांरटी की जरूरत नहीं है गांरटी स्वयं  सरकार लेगी।

Related Articles

Back to top button