निकाल लो मेरा खून अब ये व्यर्थ जमा हो रहा है मौत तो एक दिन वैसे भी आना है मुझे उससे पहले कई जिंदगियां बचाना है मुझे

*पीछे नही हटेंगे परिस्थिति कुछ भी हो डट कर लड़ेंगे*
*वक्त की जो भी मांग हो सब साथ खड़े होकर लड़ेंगे*
*आज के हमारे सम्मानीय रक्तविर श्री रोहित कुमार भारती जी के द्वारा नारायणा हेल्थ अस्पताल बंगलोर में बच्चे की सर्जरी के लिए रक्तदान किया गया । इस संकट की घड़ी में अपना बहुमूल्य O➕रक्तदान करने पहुंचे*।
*वही दूसरे रक्तविर श्री अमित जी द्वारा अपना बहुमूल्य एवं रिअर ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव रक्तदान एक्सचेंज के रूप में पता न होने के कारण जरूरत मंद मरीज के लिये दान किया गया*
*इनका कहना है कि निकाल लो मेरा खून अब ये व्यर्थ जमा हो रहा है मौत तो एक दिन वैसे भी आना है मुझे उससे पहले कई जिंदगियां बचाना है मुझे*
*बहुत बहुत धन्यवाद अमित जी ओर श्रवण जी साथ ही सहयोगी हमारे रक्त साथी प्रफुल जी नमन है आप जैसे रक्तविरो को*
*रक्तदान महादान करके देखिये अच्छा लगता है।
सबका संदेश 9425569117