करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष जम्मू &कश्मीर दर्पण सिंह राजपुत ये पाकिस्तान क्यूं अपनी नापांग साज़ीश रच रहा है सरहद पर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200514-WA0071.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ -करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष जम्मू &कश्मीर
दर्पण सिंह राजपुत ये पाकिस्तान क्यूं अपनी नापांग साज़ीश रच रहा है सरहद पर । क्यूं ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आता । हर बार पीठ पिछे से वार करता है । पर इसका अंजाम उसको बहुत भारी पड़ सकता है । पर ये अपनी घटिया हरकतों से बाज़ नहीं आएगा । ये हर बार पिछे से अटैक करते हैैं । क्या इनके साथ अलगाववादी नेता भी शामिल हैं । जो इन्हें समर्थन देते हैैं । हम सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि इसकी पूरी तैहकिकात की जाए । कश्मीर के यूवा आतंकवाद का समर्थन करते हैं और हमारे फौजी भाइयों को वहां से क्यूं निशकासिव किया जाता है और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है । हाला कि कुछ दिनों पेहले हमारे कुछ जवान शहीद हुए उनका नाम कर्नल आशुतोष शर्मा जी , मेजर अनुज सूद , नायक राजेश , लांस नायक दिनेश , ऐस आई शकील काज़ी और भी हमारे बहुत से सिपाही वीरगति को प्राप्त हो गए । सरकार उन शहीदों की शहादतो के विषय के बारे में क्यूं नहीं सोच रही और पाकिस्तान कब तक अपनी हरकतों से बाज़ नही आएगा । जिससे हमारे लाइन आफ कंट्रोल के निवासियों को भारी गोलीबारी का सामना करना पडता है । जिसमें उनकी सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े आसवाशन दिए जाते हैं जिसमें सरकार पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है । इसलिए हम सरकार से अनूरोध करते हैं कि इंटरनेशनल बोर्डर पर पाकिस्तान , चीन , कड़ी कार्रवाई की जाए और इनके साथ व्यापार बंद किया जाए । जो कुछ भी कश्मीर में वादाते होता है उसका खामियाज़ा जम्मूवासियों को वूगतना पड़ता है जैसे कि इंटरनेट सेवा हो या रोज़गार हो ।
श्री राजपुत करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष जम्मू &कश्मीर
दर्पण सिंह राजपुत
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100