खैरा में आयोजित श्रीमद् भागवत बालविदुषी शीघ्रता
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ जयरामनगर- ग्राम खैरा में आयोजित श्रीमद् भागवत बालविदुषी शीघ्रता त्रिपाठी एवं आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी के सानिध्य में प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भाग लिया। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा को ज्ञान गंगा कहा जिससे सुनने भगवान की पहुंचने की बात कही।
प्रथम दिन भागवत कथा के महत्व एवं दूसरे दिन शुकदेव जन्म एवं परीक्षित जन्म एवं झांकी का सुंदर मंचन किया गया। तीसरे दिन ध्रुव चरित्र, नरसिंह अवतार की कथा सुनाई गई। इसी प्रकार चौथे दिन श्रीराम, श्रीकृष्णा अवतार की कथा एवं झांकी का मंचन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में नारायण साहू एवं माधुरी साहू मुख्य यजमान परमेश्वर साहू , सुखसागर साहू , रामसनेही साहू , पालेश्वर साहू , रामभरोस साहू , संजय कुमार यादव , परमेश्वर पटेल , भुनेश्वर जायसवाल , गजानंद साहू , जयनारायण साहू , राजकुमार चंद्राकर, भास्कर साहू , पिंटू साहू शिवशंकर साहू , तिहारु यादव आनंदराम साहू ,तुलाराम शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि कपिलेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन समचारहेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117