FM Nirmala Sitharaman press conference live: निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सभी प्रमुख बातें यहां जानें | all main points of FM nirmala sitharaman press conference live atmanirbhar bharat narendra modi covid 19 lockdown | nation – News in Hindi


आर्थिक पैकेज पर दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं वित्त मंत्री.
FM nirmala sitharaman press conference live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आत्मनिर्भर भारत मिशन (Atmanirbhar bharat) के तहत दिए गए आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त आज बांट रही हैं.
> आज प्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंडरों, छोटे दुकानदारों और किसानों के बारे में घोषणाएं होंगी.
> 3 करोड़ किसानों को 4 लाख करोड़ रुपये के सस्ते कर्ज का फायदा पहले ही मिल रहा है. छह महीने तक उन्हें लोन वापस नहीं करना है.
> 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. 25 हजार करोड़ रुपये के लोन इन किसानों को दिए गए.> कृषि क्षेत्र के लिए मार्च और अप्रैल में 63 लाख लोन मंजूर किए गए. इनकी 86600 करोड़ रुपये है.
> प्रवासी मजदूर और शहरी गरीबों के लिए 11000 करोड़ रुपये से अधिक का डिजास्टर मैनेजमेंट फंड राज्यों को उपलब्ध कराया.
> नाबार्ड ने 29500 करोड़ रुपये की मदद ग्रामीण बैंकों को दी.
> 12 हजार स्वयं सहायता समूह ने 3 करोड़ मास्क बनाए. शहरी गरीबों के लिए 7200 नए स्वयं सहायता समूह बनाए गए.
> हम प्रवासी मजदूरों और बेघरो का ध्यान रख रहे हैं. 2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तर पर काम मिला.
> अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूर वहां भी खुद को पंजकृत कराकर काम कर सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं. उनकी दिहाड़ी भी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये किया गया.
बुधवार को हुए थे बड़े ऐलान
बुधवार को वित्त मंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएसएमई सेक्टर में नकदी की दिक्कत को दूर करने के लिए आसान लोन, क्रेडिट गारंटी, कैपिटल इन्फ्यूजन समेत, सेक्टर की परिभाषा बदलने समेत 6 अहम ऐलान किए. वित्त मंत्री ने रीयल एस्टेट के लिए रजिस्ट्रेशन और कम्प्लीशन की समय सीमा में 6 माह की छूट देने, टैक्सपेयर्स के लिए नॉन सैलरी पेमेंट पर टीडीएस व टीसीएस की दरों में 31 मार्च 2021 तक 25 फीसदी की कटौती का एलान किया. इसके अलावा, आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 4:09 PM IST