वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ पथरिया- वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से किसी ना किसी विधा में हुनरमंद होना आवश्यक है। उक्त प्रेरक बातें शासकीय वीरांगना अवंति बाई लोधी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीडी शर्मा कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
मंच से मुंगेली एस पी पारुल माथुर एवं डीएसपी मोनिका परिहार ने छात्राओं को महाविद्यालय की पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्येय बनाकर चलने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी उज्वल भविष्य बनाने के कई उदाहरण साझा किए। इसके बाद प्राचार्य आईपी गुप्ता ने स्वागत भाषण पढ़ते हुए महाविद्यालय के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी और अब तक के उपलब्धियों को बताया । इसी बीच अभाविप और महाविद्यालय के छात्रों ने कुलपति को मांग पत्र ज्ञापन सौंप कर कुछ प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विज्ञान संकाय के सीट बढ़ाने पथरिया में ही पूरक परीक्षा का केंद्र बनाने और महाविद्यालय में प्रोफेसर की व्यवस्था की मांग की । छात्रों की मांग पर कुलपति ने अगले सत्र से विज्ञान संकाय के 40 सीट को बढ़ाकर 80 करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। वहीं अब पथरिया महाविद्यालय पूरक परीक्षा केंद के साथ ही प्रोफेसर की व्यवस्था का प्रयास करने का आश्वासन दिया।संबोधन के बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और आधुनिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान ही महाविद्यालयीय स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के प्रतिभागियों को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में डॉ. यूके श्रीवास्तव, जेके श्रीवास्तव, पीके शर्मा, अनिल कुमार, जीएस ध्रुव सहायक प्राध्यापक, सत्या कुर्रे अमृता पांडेय, सत्या लहरे, हितेश डनसेना ,योगानंद साहू, अजय, सत्या लहरे, रविन्द्र बघेल अमित बंजारे सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117