किसानों का धान अभी तक नहीं खरीदा गया शासन ने,योगेश
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
बेमेतरा। कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेसी सरकार के द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र कहा था कि छत्तीसगढ़ के अन्नदाता कृषकों का धान का एक एक बीज हम खरीदेंगे किंतु जब धान खरीदी का समय आया तब रोज रोज नया आदेश सोसाइटी के माध्यम से धान विक्रय केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों को दिया जाने लगा कर्मचारी दुविधा की स्थिति में स्वतंत्रता पूर्वक धान खरीदी नहीं कर पा रहे थे जिसका खामियाजा प्रदेश के अन्नदाता कृषकों को उठाना पड़ा है प्रतिदिन नया आदेश मिलने के कारण धान खरीदी केंद्र के अधिकारी कर्मचारी सशंकित रहते थे आज पुनः नया आदेश ना मिल जाए क्योंकि सरकार के द्वारा कभी 15 क्विंटल तो कभी कम आदेश सरकार के द्वारा बार बार अपनें आदेशों को बदलकर अन्नदाता किसानों को छला गया है कहीं पर बारदानें की बताकर कृषकों का धान नहीं खरीदे तो कहीं स्पष्ट आदेश नहीं मिलने के कारण धान नहीं खरीदा गया धान खरीदी के अंत में टोकन कटे हुए कृषको से भी धान की खरीदी नहीं किया जाना किसानों के साथ विश्वासघात है बेमेतरा जिले के छिरहा कठौतिया नांदघाट क्षेत्र के टोकन कटे कृषकों का धान आज तक नहीं खरीदा गया है धान के एक-एक बीज की खरीदी करने की दुहाई देने वाली सरकार बताए कि बची हुए धान को कृषक कहां पर बेचे अपने आप को कृषक हितैषी बताने वाली यह सरकार सही मायने में अन्नदाताओं कृषकों का शोषण ही कर रही है धान खरीदी के पश्चात धान की कीमत 25 सौ देने की बात करने वाली प्रदेश की सरकार अंतर की राशि को किसानों के खाते में कब डालेगी यह भी कोई निश्चित सरकार के द्वारा दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है इससे साफ जाहिर है कि वह प्रदेश के किसानों को धोखा देना चाहती है।
अतः इस दिशा में गंभीरता से विचार करते हुए प्रदेश के किसानों को सरकार के द्वारा किए गए वादों के अनुसार 25सौ रुपया धान का किमत दिया जाय और जिस कृषकों को टोकन कट गया है उसका धान भी शिघ्र खरीदा जाये छत्तीसगढ़ के कृषक अभी तक इस प्रकार के अपने ऊपर की जा रहे अन्याय और अत्याचार को सहन करते हुए धैर्य पूर्वक अपने कृषि कार्य में लगे हुए हैं छत्तीसगढ़ के कृषक अगर धैर्य खो दिए तो क्या हाल होगा यह सरकार में बैठे लोगों को गंभीरता से सोचना चाहिए तत्काल ही इस दिशा में निर्णय लेकर शीघ्र ही किसानों को संतुष्ट करें बेमेतरा जिला के सभी सोसायटियों के माध्यम से खाद बीज की व्यवस्था करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100