विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी एवं परामर्शदाता पद के लिए 21 फरवरी को
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेली के क्रियान्वयन के लिए जिले में संविदा पर संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी एवं परामर्शदाता के 1-1 पद की पूर्ति के लिए जिला स्तर से पात्र आवेदकों से 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। दावा आपत्तियों का निराकरण के बाद जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी एवं परामर्शदाता पद के लिए 21 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे प्राक्चयन परीक्षा,लिखित परीक्षा,समूह चर्चा,स्कील टेस्ट,टायपिंग,कंप्यूटर परीक्षा आयोजित किया गया है। पात्र आवेदकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ अनिवार्य रूप से एनआईसी कंपोजिट बिल्डिंग मुंगेली में उपस्थित होने कहा गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117