Uncategorized

आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री मोदी – सांसद संतोष पाण्डेय

आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री मोदी – सांसद संतोष पाण्डेयसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कवर्धा, राजनादगांव कोरोना वायरस के संक्रमण व महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता , इच्छा शक्ति देश के लिए समर्पण की भावना को नमन करते हुए सांसद संतोष पाण्डेय ने साधूवाद दिया है | उन्होंने प्रधानमंत्री के समर्पण को प्रेरणादायी बताते हुए कहा है कि भारत जैसे विकासशील, घनी आबादी और जागरूकता में कमी को देखते हुए पूरा विश्व भारत में कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण के प्रति आशंकित था | ऐसे समय श्री मोदी व उनकी टीम ने बताया की सर्वमान्यता व नियंत्रण से कैसे बड़े से बड़े संकट से निपटा जा सकता है | मंगलवार को देश को संबोधन करते हुए श्री मोदी ने न सिर्फ गरीब, निम्न आय वर्ग व किसानो की चिंता की वरन उद्योगपतियों की भी चिंता करते हुए उन्हें राहत देकर संतुलन बनाया है | सबसे महत्वपूर्ण और गुढ़ सन्देश उनका देशवासियो के लिए है कि जब विदेशो के स्तरहीन सामग्री क्रय कर बहुमूल्य देशी मुद्रा का विदेश पलायन की प्रवित्ति को त्यागना है | जिससे उन्हें स्थानीय उत्पादन में बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरव स्वावलंबी बनने का आह्वाहन किया है | उद्योगपतियों को लोन पर मूलधन वापसी में 1 वर्ष की छुट, निम्न आय वर्ग को EPF से मुक्ति तथा मध्यम वर्ग के EPF में कटौती 12 % से घटा कर 10%, 6 महीने तक रेरा से तहत नियमो से रियल एस्टेट को राहत, टीडीएस व टीसीएस की दर में कटौती, इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख को आगे बढ़ाने इस प्रकार से सभी वर्गों की चिंता करते हुए देश नहीं झुकने दूंगा स्तुति को चरितार्थ किया है |

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button