खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अजीत जोगी बारे में फैला यह खबर झूठी पूर्व
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/WhatsApp-Image-2020-05-14-at-7.37.06-AM.jpeg)
पाटन । मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बारे में उनकी मृत्यु की झूठी खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है, वही फैलाई जा रही है खबर को लेकर कुछ लोग मजाक उठा रहे हैं जो की पूरी तरह से गलत अव्यवहारिक घटिया कृत्य है, यह कहना है कि जोगी कांग्रेस युवा नेता ईलू देवांगन उन्होंने कहा कि जो ऐसा कृत्य कर रहे की उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने बताया की पुर्व मुख्यमंत्री जोगी की हालात स्थिर बनी हुई है ब्लड प्रेशर हाट पल्स नियंत्रित है पर अभी कोमा में है 8 डॉक्टर की टीम देखरेख में लगी हुई है आने वाला क्षण अहम है हम सभी ईश्वर से हर बार की तरह जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनके लम्बे जीवन की कामना कर रहे हैं इसलिए अगर कोई दुआ नहीं मांग सकते तो कम से कम झूठी खबर न फैलाएं !