नहीं थी एंबुलेंस, डॉक्टर ने 70KM कार चलाकर गर्भवती आदिवासी महिला को पहुंचाया अस्पताल | telangana doctor Drives 70 km to Shift pregnant mother to hospital | nation – News in Hindi
पीएचसी में जन्मा बच्चा.
मंगलवार की देर शाम तेलंगाना (Telangana) के महमूदाबाद जिले के कोलाराम गांव की रहने वाली 28 साल की गर्भवती आदिवासी महिला गट्टी मंजुला को गर्भ का दर्द उठा था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मंगलवार की देर शाम महमूदाबाद जिले के कोलाराम गांव की रहने वाली 28 साल की गर्भवती आदिवासी महिला गट्टी मंजुला को गर्भ का दर्द उठा. दर्द इतना अधिक था कि वह किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती थी. उसे तुरंत अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की जरूरत थी. लेकिन उसके गांव से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 20 किमी थी. साथ ही एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं थी.
This child was born yesterday night in the remotest PHC of our district (Gangaram)in Agency area. Medical officer Dr.mukram brought the expectant mother in his own car and conducted the delivery
Such heroic stories inspire us in these tough moments pic.twitter.com/SmibxZq88d
— Collector Mahabubabad (@Collector_MBD) May 13, 2020
ऐसे में डॉक्टर मोहम्मद मुकरम के पास मदद के लिए फोन आया. इसके बाद वह जंगलों के बीच से कार चलाते हुए गांव पहुंचे और महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
डॉ. मुकरम ने बताया, ‘मंगलवार की शाम मैं करीब 7:30 बजे घर जाने की तैयारी कर रहा था. तभी कोलाराम गांव की आशा वर्कर पद्मा का फोन आया. यह एक इमरजेंसी केस था. मैं जानता था कि एकलौती उपलब्ध एंबुलेंस दूसरी पीएचसी जा चुकी है. एंबुलेंस का इंतजार करने का कोई औचित्य नहीं था. इसलिए मैंने अपनी कार निकाली और गांव पहुंचकर महिला को लेकर पीएचसी पहुंच गया. मैं सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था.’
डॉ. मुकरम को 2017 और 2019 में बेस्ट मेडिकल ऑफिसर का अवॉर्ड मिल चुका है. उन्होंने कहा, ‘सभी डॉक्टर अच्छा कार्य कर रहे हैं. इस एक मामले में समय की कीमत थी. इसलिए मैंने दो बार नहीं सोचा.’
जंगलों के बीच सिंगल लेन सड़क पर कुल 70 किमी कार ड्राइव करके रात 9:30 बजे गंगाराम पीएचसी पहुंचे. वहां गट्टी मंजुला ने 2.8 किलो के नवजात को जन्म दिया. लेकिन उसका रंग नीला पड़ गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को रिवाइव किया. डॉ. मुकरम का कहना है कि इसीलिए उसे पीएचसी पहुंचाना जरूरी था, नहीं तो वह बच्चा खो देती या उसकी जान को खतरा होता. इस घटना को महमूदाबाद के जिलाधिकारी वीपी गौतम ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करके डॉ. मुकरम की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर’ का किया ट्रांसलेशन, ट्विटर यूजर्स हुए कायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 11:09 PM IST