इस दिन से स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी वेटिंग टिकट, लेकिन ये है रेलवे की शर्त – IRCTC special trains to have limited waiting lists from 22 May says Railways | business – News in Hindi
22 मई के बाद ट्रेनों में मिलेगी वेटिंग लिस्ट की सुविधा
इंडियन रेलवे ने बुधवार को जानकारी दी है कि 22 मई से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन वेटिंग लिस्ट की सुविधा दी जाएगी. रेलवे ने मंगलवार से रेल सेवाएं शुरू कर दी हैं.
रेलवे ने बताया कि 22 मई के बाद से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की रिजर्वेशन वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी. हालांकि, रेलवे ने यह भी कहा कि ये टिकट 15 मई के बाद ही बुक किए जाने चाहिए.
तय लिमिट से अधिक नहीं होगी वेटिंग लिस्ट की संख्या
रेलवे ने बताया कि AC 3 tier के लिए वेटिंग लिस्ट 100 सीट्स पर कैप की जाएगी. इसी प्रकार AC 2 tier के लिए 50 और स्लीपर के लिए 200 पर ही कैप कर दी जाएंगी. चेयरकार्स के लिए यह लिमिट 100 सीट्स की होगी. इसका मतलब है कि अगर इन तय संख्या से अधिक वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की जाएंगी.यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने बदली MSMEs की परिभाषा: ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियां भी शामिल
AC 1 Tier और एग्जीक्युटिव क्लास के लिए यह लिमिट 20 की ही होगी. रेलवे ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा कि किसी भी स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन अगेन्स्ट कैंसिलेशन यानी आरएसी की सुविधा नहीं दी जाएगी.
मंगलवार से शुरू हो चुकी हैं रेल सेवाएं
बता दें कि पिछले रविवार को ही इंडियन रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से रेल सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया था. इसके तहत 12 मई से रेलवे ने 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है.
यात्रा से 7 दिन पहले ही बुक करा सकेंगे टिकट
रेलवे ने यह भी बताया कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी. आईआरसीटीसी या रेलवे एजेंट्स के जरिए टिकटों की बुकिंग पूरी तरह से बंद है. कोई भी व्यक्ति यात्रा से 7 दिन पहले तक ही टिकट बुक करा सकता है. रेल मंत्रालय ने अपने बयान में इस बारे में जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: IMD का ऐलान समय से पहले आ रहा मानसून, जानिए सबसे पहले किस राज्य में आएगा?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 10:43 PM IST