छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सब्जी और फल वाले कचरा गारूी में ही कचरा डालें- दुर्ग निगम

बाहर फेकने पर लगेगा जुर्माना,

दुर्ग ! कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के अंतर्गत शहर में जारी लॉकडाउन में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बाजर क्षेत्र सहित अनेक चैक चैराहों में सब्जी का पसरा और फल ठेला लगाने वालों ने दो पालियों कचरा गाडी में कचरा लिया जा रहा है । बाजार क्षेत्र के समस्त सब्जी पसरा, फल ठेला आदि से अपील है कि वे अपने पसरा, ठेला आदि का कचरा निगम की कचरा गाड़ी में ही देवें। किसी भी व्यक्ति, पसरा, ठेला वालों द्वारा कचरा सड़क  पर, नाली में फेके जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि निगम सीमा क्षेत्र के इंदिरा मार्र्केट फूल बाजार एरिया, कुआ चौक क्षेत्र, फरिश्ता काम्लेक्स, स्टेशन रोड, मान होटल, मारवाड़ी स्कूल, गांधी चौक, शनीचरी बाजार, पुराना गंजमंडी, गौरवपथ उतई टेम्पो स्टैण्ड, सुराना कालेज, महिला समृद्धि बाजार सहित अनेक जगहों पर सब्जी वाले पसरा लगाकर और फल वाले ठेला लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तहत् शहर की बेहतर साफ-सफाई और शहर को स्वच्छ रखने निगम द्वारा दो पालियों में इन जगहों पर कचरा ई-रिक्शा से कचरा एकत्र किया जा रहा है। प्रथम पाली में प्रात: 6 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, तथा द्वितीय पाली में 12 बजे से शाम 4 बजे तक कचरा ई-रिक्शा में कचरा लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त बाजार क्षेत्रों में पर निगरानी रखें, जिसके द्वारा भी कचरा सडक पर या नाली में अथवा कहीं पर भी फेका जाता है उसके खिलाफ कडृी कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button