खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजस्य विभाग की नाकामी के कारण अवैध लकड़ी का फल फूल रहा है कारोबार

पाटन । पाटन अंचल में लॉक डाउन के चलते जहा सड़के सुनसान है वही सुनसान का फायदा लकड़ी तस्कर जमकर उठा रहे है, क्षेत्र में लगातार खेतो से पेड़ो की कटाई व उसका परिवहन बढ़ता ही जा रहा । अवैध रूप से हो रहे इस कार्य पर वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर और लकड़ी तस्करों पर नकेल कसने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही, वही दूसरी तरफ राजस्व विभाग का सुस्त रवैया समझ से परे नजर आ रहा है, क्योकि राजस्व विभाग की भूमि से बड़ी मात्रा में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है, आज भी फारेस्ट विभाग की टीम ने तीन स्थान पर लकड़ी पकड़ी । कुर्मीगुंडरा में अवैध लकड़ी का जखीरा मिला है, यहाँ पर शासकीय स्थान व एक ग्रामीण के खलिहान पर अर्जुन (कौहा) का लकड़ी भारी मात्रा मिली है, कौहा लकड़ी को किसने काटकर इतनी बड़ी मात्रा में रखी थी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल ग्राम पंचायत के सरपंच, पूर्व सरपंच व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में लकड़ी की जप्ती बनाई गई । आगे की कार्यवाही फारेस्ट विभाग कर रहा है। वही सोरम के पास एक ट्रैक्टर व गाड़ाडीह के पास एक मेटाडोर को लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया । वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग अब्दुल वहिद खान के नेतृत्व में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पाटन अजय चौबे , परिक्षेत्र सहायक भिलाई दुष्यन्त वर्मा , वनपाल विक्रम ठाकुर , वन रक्षक वेद प्रकाश यादव , चौकीदार घनश्याम वर्मा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध परिवहन करते हुए कौहा लकड़ी से भरा मेटाडोर जप्त किया गया जिसे पाटन डिपो में लाकर खड़ा किया गया ।

Related Articles

Back to top button