अन्दकुरी गांड़ा समाज के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किये 41 हजार रूपये
अन्दकुरी गांड़ा समाज के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में
जमा किये 41 हजार रूपयेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर। को अन्दकुरी गांड़ा समाज जिला उत्तर बस्तर कांकेर के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला कलेक्टर को कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के रोकथाम के उपाय एवं सामग्री क्रय करने हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में 41 हजार रूपये की राशि जमा किया गया। जिसमें समाज के
जिलाध्यक्ष पप्पू मरकाम, जिला सचिव गोपी मरकाम, कोषाध्यक्ष नम्मू शोरी, प्रदीप कुलदीप, सुशील दर्रो, भीखम शोरी, मयाराम कोमरा, संतोष मण्डावी, राजेन्द्र कोर्राम, मनराखन कोर्राम, प्रमोद मरकाम, राजकुमार आंचला, श्रीमती चन्द्रिका कुलदीप, श्रीमती रीता शोरी, अक्कड़राम मरकाम, बालकुमार पोया, राजकुमार नेताम, रामलाल कोर्राम, विनोद शोरी, जितेन्द्र मण्डावी, शंकर कोर्राम, खम्मन कोर्राम, युवराज शोरी, चित्रांस कुलदीप सहित अन्दकुरी गांडा समाज के प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100