बीएसपी एंसीलरी के सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
भिलाई। बीएसपी एंसीलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने शुक्रवार 15 फरवरी को कन्हैया स्टील में शोक सभा का आयोजन कर पुलवामा में आतंकियों के हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। संरक्षक के के झा ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकियों के इस कायराना हमले से पूरा देश क्षुब्ध है। इस घटना ने न केवल भारत को झकझोर कर रख दिया है बल्कि यह लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। इसका मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। साथ ही शहीद वीर जवानों के परिवारों को ढांढ़स बधाने की जरूरत है।
एसो. के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह खुराना ने शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर एक ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे हमारे जवान सुरक्षित महसूस करें। ऐसी कोई नीति बने जिससे बार बार हो रही इन घटनाओं पर फुल स्टाप लग सके। वरिष्ठ सलाहकार चमनलाल बंसल ने इस दुखद घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपना जीवन देश को समर्पित करने वाले शहीद जवानों को बार बार सेल्यूट है। पश्चात दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में व्यास शुक्ला,अनिल शुक्ला, रतनदास गुप्ता, देशराज यादव, डीआर स्वामी, सुरेश बोपचे, आर राजीव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।