Uncategorized

तैयारी लोकसभा चुनाव: पुलिस सीख रही चुनाव संचालन के तरीके

पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को दिया जा रहा दो दिनों का प्रशिक्षण

भिलाई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधानसभा वार चुनाव संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुलिस कंट्रोल रूम में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण का शुभारंभ रेंज के आईजी रतनलाल डांगी व एसपी प्रखर पाण्डेय ने किया। डीएसपी क्राइम प्रवीर चंद तिवारी इस प्रशिक्षण सत्र के मास्टर ट्रेनर हैंं उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली जाकर इसकी ट्रेनिंग ली। अब वे जिले के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन की टे्रनिंग देंगे। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस रेंज के दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा व कवर्धा के 122 पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। इन्हें चुनाव आचार संहिता के पालन में पुलिस की भूमिका, एसएसटी, एफएसटी, सुरक्षा व्यवस्था सहित ईवीएम व वीवी पैट के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर से निर्वाचन पदाधिकारी यूएस अग्रवाल, जागेश्वर कौशल व जिले से डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, डॉ अरविंद तिवारी, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में प्रमुख रूप से एएसपी विजय पाण्डेय, एएसपी ग्रामीण गोपीचंद मेश्राम, एएसपी यातायात बलराम हिरवानी, सीएसपी छावनी अजीत यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button