*एन.जी.ओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम दुआरा आज सुल्तानपुर गाँव में दिया गया राशन !
एन.जी.ओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम दुआरा आज सुल्तानपुर गाँव में दिया गया राशन !
(जम्मू)सबका संदेस न्यूज़
महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस बीमारी के इस मुश्किल दौर में समाज में गरीब व जरूरतमंद जनता की मदद करने के लिए विख्यात थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम इस मुश्किल समय में गाँवों की जनता के लिए मसीहा बन कर उभरी है।
लॉकडौन के चलते एन्टी क्राइम टीम संस्था दुआरा आज सोशल डिस्टेंस बनाके जरूरत मंद लोगोँ को गाँव सुल्तानपुर में राशन वितरित किया गया जिसमें हैंडीकैप, बुजुर्ग लोग व महिलाएं शामिल थे !
संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता के साथ गाँव सुल्तानपुर की पंच शीतल कुमारी भी मौजूद थी , चेयरमैन शाम लाल गुप्ता का कहना था कि संस्था दुआरा ऐसे काम पहले भी करते थे और आगे भी करते रहेंगे !
सुल्तानपुर गाँव में लोगोँ को जो राशन दिया उसमे आटा, चावल, दाल चना, दाल मा, न्यूट्री, देसी तेल, शोले, नमक , आलू, प्याज व अन्य चीज़े शामिल थी !
संस्था दुआरा ये राशन सामग्री पांचवी बार दी जा रही है, इससे पहले उन्होंने विजयपुर, गाँव सरोर, टिंडे खुर्द और बिशनाह में राशन वितरित किया था , राशन लेने आए लोगोँ को संस्था ने फेस मास्क बांटे और जैदा समय घर मे रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि सरकारी कानून का उलंगन न करें और बिना वजह घर से बाहर न निकलें !
सुल्तानपुर से पंच शीतल कुमारी ने संस्था के इस सहयोग का आभार व्यक्त किया !
गुप्ता ने अपनी एनजीओ के वालंटियर्स को भी लोगोँ की सहायता करने के लिए कहा !
म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह के पार्षद साहिल गुप्ता भी संस्था के इस सामाजिक काम मे सहयोग करते दिखे |
संस्था के सदस्यों में संसार चंद, राजेश कुमार, नेहा मेहरा, तुषार डिगरा , रवि कुमार व अन्य मेंबर शामिल थे !
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100