देश दुनिया

लॉकडाउन में हो गया है फ़ोन ख़राब तो खरीदें Oppo के स्मार्टफ़ोन, कंपनी ने शुरू की Sale दे रही हैं भारी कैशबैक – oppo started new sale of smartphone get big cashback and discounts know how to order | tech – News in Hindi

लॉकडाउन में हो गया है फ़ोन ख़राब तो खरीदें Oppo के स्मार्टफ़ोन, कंपनी ने शुरू की Sale दे रही हैं भारी कैशबैक

लॉकडाउन में हो गया है फ़ोन ख़राब तो खरीदें Oppo के स्मार्टफ़ोन, शुरू हुई Sale

लॉकडाउन के बीच अगर आपका फ़ोन ख़राब हो गया है और नया फ़ोन लेना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है. स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने आज से अपनी ऑनलाइन सेल शुरू की है. इस सेल में कंपनी कई फ़ोन पर भारी कैशबैक दे रही है.

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच अगर आपका फ़ोन ख़राब हो गया है और नया फ़ोन लेना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है. स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने आज से अपनी ऑनलाइन सेल शुरू की है. इस सेल में कंपनी कई फ़ोन पर भारी कैशबैक दे रही है. कंपनी ने Oppo A5 2020, Oppo F15 और Oppo Reno 3 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर 2,599 रुपये तक कैशबैक और टेलीकॉम ऑफर्स  दे रही है. कुछ फोन्स में 1 साल तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी दी जा रही है. वहीं कुछ में 180 दिनों तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस की भी शुरुआत की है.

इन फ़ोन के साथ मिल रही है जियो की ओर से 7,050 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स 
सबसे पहले Oppo A5 2020 और Oppo A31 की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलेगी. इसके साथ ही जियो की ओर से 7,050 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स मिलेंगे. Oppo A5 2020 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है. वहीं, Oppo A31 की शुरुआती कीमत 12,490 रुपये है.

ये भी पढ़ें-सस्ता हो गया है Vivo का तीन कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4500mAh की दमदार बैटरी भी180 दिनों तक वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेमेंट वॉरंटी दी जाएगी 

अब Oppo A9 2020, Oppo F15, Oppo Reno 2F, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 3 Pro की बात करें तो इनके साथ 180 दिनों तक वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेमेंट वॉरंटी दी जाएगी और 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान पर एयरटेल डबल डेटा ऑफर भी दिया जाएगा.

EMI पर भी खरीद सकेंगे ये फ़ोन
इन सारे ओप्पो फोन्स पर बैंक ऑफ बड़ौदा या फेडरल बैंक की ओर से 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जाएगा. साथ ही Bajaj Finserv, होम क्रेडिट, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से EMI ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये सारे ऑफर्स केवल 31 मई तक ही वैलिड हैं.

ये भी पढ़ें- जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा

नई कॉन्टैक्टलेस सर्विस के लिए इस नंबर पर कॉल या SMS करें
ग्राहक इन सारे ऑफर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. यहां Oppo A1k और Oppo A5s को भी 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. नई कॉन्टैक्टलेस सर्विस की बात करें तो ग्राहक वॉट्सऐप या SMS के जरिए डिलीवरी ऑर्डर कर सकते हैं या सर्विस रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. वॉट्सऐप चैट नंबर 9871502777 है, वहीं SMS नंबर +91 9540495404 है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 11:43 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button