देश दुनिया

MP: BJP प्रवक्‍ता बोले- राहुल गांधी की शादी का खर्चा उठाएगा BJYM, केंद्रीय मंत्री के बेटे बोले- दूंगा ₹ 21000 – MP: BJP Spokesperson said – BJYM will bear the expenses of Rahul Gandhis wedding, son of Union Minister said – I will give ₹ 21000 | bhopal – News in Hindi

BJP प्रवक्‍ता बोले- राहुल गांधी की शादी का खर्च उठाएगा BJYM, केंद्रीय मंत्री के बेटे बोले- दूंगा ₹ 21,000

एमपी बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्विटर पर लिखा है कि राहुल गांधी के विवाह का खर्च हमारा युवा मोर्चा उठाएगा. (राहुल गांधी की फाइल फोटो)

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने ट्वीट कर चुटकी ली है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की शादी का खर्चा भाजयुमो उठाएगा. उसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर करारा वार किया है.

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू हैं. इसके कारण जगह-जगह फंसे मजदूरों के घर जाने के ट्रेन के किराए का खर्च देने उठाने की कांग्रेस ने घोषणा की थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने ट्वीट कर चुटकी ली है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की शादी का खर्चा भाजयुमो उठाएगा. उसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर करारा वार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी पहले अपने नेताओं का ख्याल रखें.

बीजेपी के राहुल ने ली राहुल गांधी पर चुटकी
दरअसल, भाजयुओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एमपी बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने अपने एक कार्यकर्ता रोहित चहल के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के विवाह का खर्च हमारा युवा मोर्चा उठाएगा. राहुल ने एक ट्विटर यूजर को यह भी लिखा कि गेस्ट अफ्रीका नहीं, इटली से आएंगे. रोहित ने सोनिया गांधी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था कि, ‘रेलवे के टिकट फ्री करने के बाद सोनिया गांधी जी का बड़ा ऐलान. सावन के महीने में देश के सभी राज्यों में मुफ्त बारिश कराएगी कांग्रेस.’

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे ने किया 21,000 रुपए देने का ऐलान
राहुल कोठारी के ट्वीट को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे ने राहुल गांधी के विवाह के लिए पैसे देने का ऐलान कर दिया. मंत्री तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि 21,000 रुपए मेरी तरफ से. भाजयुमो नेताओं का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अपने कुंआरे नेताओं की शादी कराएं बीजेपी के लोग

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विवाह को लेकर बीजेपी नेता हमेशा हमला करते रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने नसीहत दी है कि बीजेपी के लोग अपने नेताओं की फिक्र करें. जिनकी शादी नहीं हुई हैं, उनकी पहले कराएं. कांग्रेस के नेता पैसों की दिक्कत नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें – 

COVID-19 UP: अब तक 82 मौतें, इलाज करा रहे से अधिक हुए स्वस्थ; कुल केस 3664

Bois Locker Room: चैट करने वाली नाबालिग छात्रा समेत 22 के मोबाइल की होगी जांच

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 9:29 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button