PM Modi announcement of 20 lakh crore twitter trending 20lakhcrores | ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #20lakhcrores,लोगों ने पूछा 20 लाख करोड़ में कितने जीरो? | nation – News in Hindi
अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस ट्रेंड में ट्वीट किया है.
ट्विटर पर #20lakhcrores ट्रेंड कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की सराहना करते हुए ट्वीटर पर लोग पूछने लगे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है. 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी. वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!.’
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!#जयहो
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020
The number is too big even calculator shown as infinity #20lakhcrores pic.twitter.com/t9biRLFqIx
— Raja (@Raja21213971) May 12, 2020
Me counting ‘what will i purchase from my part of #20lakhcrores‘#Lockdown4 #NarendraModi pic.twitter.com/WCJfmnlH4O
— रोहित???? (@vella_hai) May 12, 2020
Every indian after hearing relief package
#20lakhcrores pic.twitter.com/YYiXCGP3uh
— Mohit (@mohitparwani27) May 12, 2020
पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए कहा, ‘हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः-
सोशल मीडिया स्टार बनी नन्ही गिलहरी, कपालभाति कर जीता लोगों का दिल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 6:08 AM IST