देश दुनिया

PM Modi announcement of 20 lakh crore twitter trending 20lakhcrores | ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #20lakhcrores,लोगों ने पूछा 20 लाख करोड़ में कितने जीरो? | nation – News in Hindi

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #20lakhcrores, लोगों ने पूछा  20 लाख करोड़ में कितने जीरो?

अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस ट्रेंड में ट्वीट किया है.

ट्विटर पर #20lakhcrores ट्रेंड कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की सराहना करते हुए ट्वीटर पर लोग पूछने लगे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं.

नई दिल्ली. देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर एक ट्रेंड शुरू हो गया है. ट्विटर पर #20lakhcrores ट्रेंड कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की सराहना करते हुए ट्वीटर पर लोग पूछने लगे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं. खास बात ये है कि एक्टर अनुपम खेर ने भी इस ट्रेंड में ट्वीट किया है और जनता से पूछा है कि उनका गणित ठीक है या नहीं. आइए देखते हैं किसने क्या लिखा और किसका गणित कितना सही है…

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है. 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी. वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!.’

 

पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए कहा, ‘हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः-
सोशल मीडिया स्टार बनी नन्ही गिलहरी, कपालभाति कर जीता लोगों का दिल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 6:08 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button