सेनीटाइज होकर निगम के भीतर होंगे प्रवेश, निगम मुख्य कार्यालय में लगा सैनिटाइजर टनल

भिलाई / महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के पहल पर नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में सैनिटाइज टनल कैंटीन के समीप प्रवेश द्वार पर लगाया गया है ! अब निगम मुख्यालय आने वाले अधिकारी/कर्मचारियों एवं नागरिकों को सैनिटाइज टनल से होकर गुजरना होगा ! नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए यह व्यवस्था निगम मुख्यालय में की गई है !
विद्युत अवरोध होने पर भी यह टनल लगातार काम करता रहेगा क्योंकि इसमें बैटरी सिस्टम लगाया गया है इस बैटरी को दिन में केवल 2 घंटे चार्ज करना होगा जिसके लिए पृथक से चार्जर दिया गया है! इसे बनाने वाले के. तिरुपति राव ने बताया कि 70 लीटर पानी में एक ढक्कन रेडिक्स केमिकल का उपयोग करना होता है! एल बी वर्मा एवं गौतम मेडिकल वर्क के संचालक के प्रवीण के सौजन्य से निगम भिलाई को यह सैनिटाइज टनल प्रदान किया गया है! के. प्रवीण ने बताया कि इसकी लागत लगभग 35000 है, परंतु निगम में आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइजिंग की सुविधा देने के लिए इसे निस्वार्थ भाव से प्रदान किया गया है! इस टनल की खासियत यह है कि यह मैनुअल एवं ऑटोमेटिक दोनों प्रकार का कार्य करता है यानी कि जब कोई व्यक्ति इससे होकर गुजरता है तो ऑटोमेटिक सेनीटाइज कार्य करने लगता है इसमें व्यक्ति को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के लिए 3 नोजल दिए हुए हैं! अब निगम में आने वाले लोगों को कैंटीन के समीप प्रवेश द्वार पर लगे हुए इस टनल से होकर ही गुजरना होगा! निगम मुख्य कार्यालय में विभिन्न कार्यों से नागरिकों का आना जाना लगा रहता है इनके लिए थर्मल स्क्रीनर सहित शिकायत पेटी की भी व्यवस्था की गई है और अब लोगों को सुविधा देने के लिए सैनिटाइजिंग टनल भी लगा दिया गया है! निगम कार्यालय के समस्त विभागों को भी हैंड स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइज करने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है!