Uncategorized

जिला दवा विक्रेता संघ एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से

जिला दवा विक्रेता संघ एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

दवा विक्रेता संघ ने 17 यूनिट रक्तदान किये
कबीरधाम। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के चलते पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। जिसमें जिले के ब्लड बैंक मे ब्लड यूनिट की कमी स्वभाविक है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश कुमार तिवारी ने सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए रक्तदान के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित करने निर्देश दिये। जिला दवा विक्रेता संघ कबीरधाम के अध्यक्ष अनिल दानी और सचिव अमित बरडिया से संपर्क कर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से जिला दवा विक्रेता संघ एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया गया। वास्तव में रक्तदान जीवनदान है अभी वर्तमान परिस्थितियों में लाकडाउन के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं । ऐसे में गर्भवती माताओं और रक्त अल्पता की कमी से जूझ रहे मरीजों को रक्त आसानी से उपलब्ध सुनिश्चित कराने जिला दवा विक्रेता संघ के माध्यम से आज 17 यूनिट रक्त एकत्रित हुए हैं। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुरेंद्र ने आज के समय में रक्तदान कार्यक्रम को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल दानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से जरूरतमंद और गरीब तबके के लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो जाए इससे बढ़कर हमारे लिए और कुछ नहीं है। इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ के सचिव अमित बगड़िया ने कहा कि दवा विक्रेता संघ केवल दवाई बेचने तक ही सीमित नहीं है जब भी मानवता की सेवा के लिए अवसर मिलेगा हमारे संघ के माध्यम से तत्परता के साथ सेवा कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के चलते जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। *रक्तदान कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल दानी,भरत, सत्येंद्र चंद्रवंशी,कौशल किशोर चंद्रवंशी, मोहित राम निर्मलकर,जलेश चंद्रवंशी,शोभाराम, धर्मेंद्र निषाद, नवीन साहू,टुपेश्वर चंद्रवंशी,गिरधर लहरी, विकास चंद्रवंशी,पोखराज साहु, पितांबर भरद्वाज, चेतन वर्मा, योगेश महाजन, तुलेश्वर पटेल ने रक्तदान किया।*
इस अवसर पर डॉ एस आर चूरेंद्र ब्लड बैंक प्रभारी,अंकित शर्मा संरक्षक, अनिल दानी अध्यक्ष, अमित बगड़िया सचिव, डेविड खत्री कोषाध्यक्ष, नरेंद्र चंद्रवंशी 112 प्रबंधक, सोनू बिंदल, बालाराम साहू रेड क्रॉस समन्वयक, हरीश साहू खैरबना,लैब टेक्नीशियन पंचतिलक मरकाम, संजय टेकाम, ईश्वर प्रसाद जायसवाल, कुलेस चंद्रवंशी फार्मासिस्ट रुपेश चंद्रौल उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button