21वीं सदी को भारत का बनाना है, आत्मनिर्भरता है आगे की राह- PM मोदी के संबोधन की 10 खास बातें । PM Modi addresses to the nation on coronavirus lockdown these are important points | nation – News in Hindi


पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है (स्क्रीन ग्रैब)
25 मार्च के बाद से पीएम मोदी का देश के नाम यह पांचवां संबोधन है.
इस दौरान न सिर्फ पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की त्रासदी को एक अवसर में बदलने पर बल दिया बल्कि आत्मनिर्भरता को इसका मूलमंत्र भी बताया. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 प्रमुख बातें-
>> इस दौरान पीएम मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा की. जो भारत की कुल जीडीपी का 10% के आसपास है. पीएम ने कहा इससे भारतीय उद्योगों को संबल मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत अभलैंड, लेबर लिक्विडिटी और लॉ सभी पर इसमें बल दिया गया है. पीएम ने कहा कुटीर उद्योग, व्यापार और MSME के लिए यह पैकेज हो जो हमारी आर्थिक व्यवस्था का आधार हैं
>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसे पांच पिलर पर खड़ा करना होगा. आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत पांच पिलर पर खड़ी होगी. पीएम मोदी ने आगे इन 5 पिलर के बारे में बताते हुए कहा, ‘पहला पिलर है इकोनॉमी, दूसरा पिलर है इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा पिलर है सिस्टम- जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि 21वीं शताब्दी की टेक्नोलॉजी आधारित हो. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चौथा पिलर है डेमोग्राफी. हमारी बड़ी जनसंख्या हमारी ताकत है. पांचवां पिलर है डिमांड. हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड-सप्लाई की तो ताकत है’>> इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 अगल रंगरूप वाला होगा. 18 मई से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे.
>> पीएम मोदी ने कहा कि यह आपदा भारत के लिए एक संकेत, एक संदेश और एक अवसर लेकर आई है. इससे पहले भारत में एक पीपीई किट नहीं बनती थी और N95 मास्क का नाममात्र उत्पादन होता था लेकिन आज भारत में 2-2 लाख पीपीई किट और एन95 मास्क का उत्पादन हो रहा है.
>> कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिक बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा लेकिन हम अपनी जिंदगी को इस तक ही नहीं सिमटने देंगे. उन्होंने कहा कि हम मास्क पहनेंगे और दो गज दूरी का पालन करेंगे लेकिन लक्ष्यों को प्रभावित नहीं होने देंगे.
>> उन्होंने इस दौरान कहा कि 21वीं सदी भारत की हो इसका एक ही रास्ता है कि भारत आत्म निर्भर हो. पीएम मोदी ने कहा कि जो हमारे बस में है, जो हमारे नियंत्रण में है, वही सुख है. आत्म निर्भरता हमें सुखी करने के साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी का भारत का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने से ही पूरा होगा.
25 मार्च के बाद से पीएम मोदी का देश के नाम यह पांचवां संबोधन था.
यह भी पढ़ें: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए PM मोदी ने बताए ये 5 पिलर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 8:34 PM IST