तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो लोगों को जंगली सूअर ने काटा, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

रविशंकर कैवर्त
जिला – गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़
तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो लोगों को जंगली सूअर ने काटा, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
मरवाही / आज मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम पीपरडोल मे दिनांक 12-05-20 को प्रातः 11:00 बजे तेंदुपत्ता तोड़ने गए दो लोगों को जंगली सूअर ने काट लिया, जिसमें अमन पिता नरेंद्र सिंह,पीपरडोल, रामवती पति धनसिंह पीपरडोल जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे कि उसी समय जंगली सूअर ने पीछे से आकर उनपर अचानक से हमला कर दिया और उन्हें काट लिया ।जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए, उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही अस्पताल में भर्ती किया गया ।
जहाँ मरवाही वन विभाग का अमला जानकारी लगते ही अस्पताल में तत्काल पंहुचा । वन विभाग ने फौरन इन दोनों पीडितों को जिसमें अमन पिता नरेंद्र सिंह को 5000₹,
रामवती पति धनसिंह को 10,000₹ छतिपूर्ति राहत राशि प्रदान की गई।
घायलों को शासन से मिलने वाली छतिपूर्ति मुआवजा राशि का प्रकरण बनवाया जा रहा है,ताकि इनके बेहतर इलाज मे किसी प्रकार की कमी न हो ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100