छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री एल्मा ने पौधारोपण तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर श्री एल्मा ने पौधारोपण तैयारियों की समीक्षा की
जिले में चल रहे विकास कार्यो और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पौधारोपण की तैयारियों की पहली समीक्षा की। जिले में मानसून के दौरान सरकारी कार्यालयों की खुली जमीन, शाला-आश्रमों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, गौठानों, अस्पताल परिसरों, सड़क किनारे और कॉलोनियों में पौधारोपण किया जायेगा। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग और वन विभाग के अधिकारियों से विभिन्न प्रजातियों के तैयार फलदार पौधांे के बारें में जानकारी ली। उन्होंने समय रहते ज्यादा से ज्यादा पौधे तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमकुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, सुश्री निधि साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष बल दिया। उन्होंने मरनेगा के तहत किए गए कार्यो की भी जानकारी ली । श्री एल्मा ने पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि लोगांे को मुर्गीपालन, बकरी पालन और मछलीपालन के लिए कार्य योजना बनाकर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला कृषि अधिकारियों से खाद और बीज की उपलब्धता, भण्डारण और वितरण की भी जानकारी ली ।
कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक से पहले जिला कोर कमेटी की बैठक ली। कोविड-19 की नियंत्रणकारी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिसे जो दायित्व सौंपा गया है, उसका निर्वहन करें। सौंपे गये कार्यो पर अनुपस्थित पाये गये अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कोर्रान्टाइन सेंटरों पर सभी जरूरी व्यवस्था करने कहा। छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के शहरों से लौट रहे लोगों की जानकारी ली। अनुविभागाीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि अभी तक लगभग 70 लोग वापस लौटे है। जिन्हें कोरॉन्टाइन सेन्टरों में रखा गया है। अन्तागढ़ और कोण्डागांव रोड पर चेक पोस्ट बनाये गये है। जिनमें अधिकारी-कर्मचारियों की पालियों में ड्यूटी लगायी गई है। जो 24 घंटे आने-जाने वालों से जरूरी पूछताछ के बाद ही आने-जाने की इजाजद दे रहे है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100