1400 किमी का सफर कर पहुंचा था गांव, मां ने क्वारंटाइन सेंटर में रहने को कहा तो लगा ली फांसी | man hang himself after mother told him to go quarantine | nation – News in Hindi
घर पहुंचने के बाद उसके माता-पिता ने उससे क्वारंटाइन सेंटर में रहने के लिए कहा इस पर उस शख्स ने उसने फांसी लगा ली
मां के कहने पर बेटा भी किसी तरह लॉकडाउन (Lockdown) में परेशानी झेलकर घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद जब इस शख्स की मां ने उससे क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में रहने के लिए कहा तो उसने अपनी जान दे दी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में काम कर रहे 19 साल के इस शख्स को उसकी मां ने कोरोना वायरस का खतरा सुनकर घर वापस बुला लिया. मां के कहने पर बेटा भी किसी तरह परेशानी झेलकर घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद जब इस शख्स की मां ने उससे क्वारंटाइन सेंटर में रहने के लिए कहा तो उसने अपनी जान दे दी.
1400 किमी सफर कर वापस पहुंचा था गांव
मुकेश कुमार नाम का ये शख्स सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब महाराष्ट्र के शोलापुर से करीब 1400 किमी का सफर करने के बाद रांका में अपने गांव हाटदोहर में पहुंचा था. घर पहुंचने के बाद उसके माता-पिता ने उससे क्वारंटाइन सेंटर में रहने के लिए कहा. उन्होंने ये भी कहा कि आस-पास के लोग भी यही कह रहे हैं कि उसे क्वारंटाइन सेंटर में रहना चाहिए लेकिन फिर भी वह नहीं माना. उसने अपने माता-पिता की बात का कोई जवाब नहीं दिया.थोड़ी देर में मुकेश ने अपनी मां से पूछा कि आज खाना क्या बना है. इस पर मां ने बताया कि आलू की सब्जी और भात बना है. इसके बाद मुकेश ने अपने बैग में रखे एक बिस्किट के पैकेट से बिस्किट खाकर पानी पिया और अपना बैग लेकर निकल गया.
अपने ही गमछे से लगाई फांसी
मुकेश ने घर से कुछ दूरी पर ही एक पेड़ पर अपने गमछे से फांसी लगा ली. बेटे के काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी मां उसे ढूंढने के लिए निकली. घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर अपने बेटे का शव देखकर वह चिल्लाने लगी. महिला की आवाज़ सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी ने शव को पेड़ से उतरवाकर उसे पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें :-
धारावी में नहीं थम रहा COVID-19 का प्रकोप, 46 नए मामले आए सामने, एक की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 7:11 PM IST