दैनिक राशिफल

13 मई क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष- बुध के अस्त हो जाने से लेन-देन और निवेश के मामलों में आपको संभलकर रहना होगा। सेहत के मामलों में भी सावधान रहें। बिजनेस करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नया बिजनेसया कोई काम शुरू करने के लिए समय ठीक नहीं है।

वृष- समय शुभ रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा। दूर स्थान वालों से मदद मिल सकती है। मानसिक परेशानियां कम हो सकती है। लेन-देन और निवेश के लिए समय ठीक रहेगा। पुराने निवेश से भी फायदा मिल सकता है। सेहत को लेकर सावधान रहना होगा।

मिथुन – नौकरी, बिजनेस या किसी बड़े काम की योजना बन सकती है। पैसों के लेन-देन में सावधान रहना होगा। उधारी से बचने की कोशिश करें। कामकाज को लेकर कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। कामकाज और करियर में नए लोगों से मुलाकात हो सकती है और मदद भी मिलेगी।

कर्क- बुध का अस्त होना कर्कराशि वालों के लिए ठीक नहीं है। बिजनेसऔर पैसों के मामले सावधान रहना होगा। किसी को दिया हुआ पैसा उलझ सकता है। पार्टनरशिप में काम करते हैं तो सावधान रहें। माता की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को भी संभलकर रहना होगा।

सिंह – बिजनेस और नौकरी को लेकर सकारात्मक रहने से फायदा हो सकता है। नए लोगों से बातचीत हो सकती है। फोन पर ही नए सौदे होने की संभावना है। पुराना अटका हुआ लेन-देन निपट सकता है। कामकाज को लेकर अच्छी प्लानिंग हो सकती है। पारीवारिक मामलों में भी समय अच्छा रहेगा।

कन्या – बुध के अस्त हो जाने से नौकरी और बिजनेस में संभलकर रहना होगा। सोच-समझकर और किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही कोई काम करें। पैसों को लेकर विवाद न करें। कामकाज से जुड़ी योजना किसी से भी शेयर न करें। सेहत केमामले मेंसंभलकर रहना होगा। नौकरी या बिजनेसके मामले में नए लोगों से बातचीत करते समय सावधान रहें।

तुला- बुध के प्रभाव से पारीवारिक मामलों में सुधार हो सकता है। रिश्तों को लेकर सकारात्मक बात हो सकती है। निवेश करने में जल्दबाजी न करें। सोच-समझकर ही कोई फैसला लें। सेहत को लेकर सावधान रहना होगा। मौसमी बीमारी हो सकती है। किसी खास इंसान को लेकर चिंता बनी रह सकती है।

वृश्चिक – बुध के अस्त होने से विवाद या धन हानि होने की संभावना है। सेहत को लेकर भी संभलकर रहना होगा। हालांकि नौकरी और बिजनेस के मामलों में समय अनुकूल हो सकता है। फिर भी कोई भी नया काम शुरू करते हुए सावधानी रखें। ननिहाल पक्ष वालों को लेकर चिंता हो सकती है।

धनु- बुध के अस्त हो जाने से लव लाइफ या वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है। आपकी कही गई बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है। आपको फालतू बात करने से बचना चाहिए। निवेश, लेन-देन और बिजनेस को लेकर सावधान रहना होगा। सेहत सामान्य रहेगी। कामकाज को लेकर नई योजना बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन ये नहीं हो पाएगा।

मकर- बुध के अस्त हो जाने से किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा। नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों को नुकसान हो सकता है। धन हानि के योग बन रहे हैं। निवेश, कर्जा और लेन-देन के मामलों में संभलकर रहें। योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है। सोचे हुए काम अधूरे रह सकते हैं।

कुम्भ – बुध के अस्त होने से बचतखत्म हो सकती है। योजनाएं अधूरी रहेंगी। नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों को सितारों का साथ नहीं मिल पाएगा। सेहत को लेकर संभलकर रहना होगा। यात्राओं के योग बन रहे हैं, लेकिन उससे नुकसान हो सकता है। संभलकर रहना होगा। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ सकती है।

मीन- रोजमर्रा के कामों को लेकर योजनाएं बन सकती हैं। वैवाहिक जीवन में नयापन आ सकता है। निवेश का मन बना रहे हैं तो कम पैसा लगाएं। लेन-देन और हिसाब को लेकर सावधानी रखनी होगी। पार्टनरशिप में काम करते हैं तो नए फैसले सोच-समझकर या किसी अनुभवी कीसलाह से ही लें।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button