प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे राष्ट्र के नाम संबोधित, जानें इससे पहले के संबोधनों में क्या बोले थे पीएम | Pm Narendra Modi nation to address amidst lockdown due to coronavirus india | nation – News in Hindi
आइए हम आपको बताते हैं कि इससे पहले के चार राष्ट्र के नाम संबोधनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने क्या कहा और क्या ऐलान किया.
आइए हम आपको बताते हैं कि इससे पहले के चार राष्ट्र के नाम संबोधनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने क्या कहा और क्या ऐलान किया.
19 मार्च को पहला संबोधन
पीएम मोदी ने 19 मार्च को कोरोना वायरस पर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे, पांच मिनट तक तक उन सभी लोगों का ताली बजाकर आभार व्यक्त करें.
जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलानजनता कर्फ्यू के दो दिन बाद 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया जो 14 अप्रैल तक चलने वाला था.
वीडियो जारी कर मांगे 9 मिनट
लॉकडाउन फेज 1 के दौरान प्रधानमंत्री ने 3 अप्रैल को तीसरी बार एक वीडियो संदेश के जरिए देश को संबोधित किया. इसमें पीएम ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट ऑफ कर दीये जलाने की अपील की.
14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान चौथी बार राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: मेरठ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोकने में जुटी सीएम योगी की स्पेशल टीम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 1:20 PM IST