देश दुनिया

उत्तराखंड में फंसे पश्चिम बंगाल के 700 पर्यटक, ममता से की फरियाद हमें निकालो यहां से | Lockdown- 700 tourists from West Bengal stranded in Uttarakhand | nation – News in Hindi

उत्तराखंड में फंसे पश्चिम बंगाल के 700 पर्यटक, ममता से की फरियाद हमें निकालो यहां से

हरिद्वार में फंसे 700 पर्यटक

हरिद्वार में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फंसे पश्चिम बंगाल के करीब 700 पर्यटकों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से उनको वहां से निकालने के लिए मदद मांगी है.

देहरादून. देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई पर्यटक ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. पश्चिम बंगाल के करीब 700 पर्यटक हरिद्वार में फंसे हुए हैं. यदि लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होती है तो ये जहां है वहीं फंसे रह जाएंगे. इन पर्यटकों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से उनको वहां से निकालने के लिए मदद मांगी है. इनका कहना है कि उत्तराखंड में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ये लोग अपने राज्य वापस लौटना चाहते हैं. इन लोगों ने ममता दीदी से मदद मांगी है कि हमारे लौटने का कुछ इंतजाम करें. हालांकि, उत्तराखंड प्रशासन इन पर्यटकों अपने राज्य पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक हुई जिसमें कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने पर जोर दिया. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को संघवाद की भावना का सम्मान करना चाहिए. इधर उत्तराखंड सरकार ने आरोप लगाया गया है कि इन 700 पर्यटकों की वापसी के लिए किसी विशेष ट्रेन की व्यवस्था नहीं की गई है.

ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम मोदी की बैठक में केंद्र सरकार पर राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र को इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार को सभी राज्यों को समान महत्व दिया जाना चाहिए और हमें टीम इंडिया के रूप में एक साथ काम करना चाहिए, संघीय ढांचे का सम्मान किया जाना चाहिए. जब देश में कोरोना वायरस महामारी फैली हो.

उन्होंने कहा, हम एक राज्य के रूप में वायरस का मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. केंद्र को इस महत्वपूर्ण समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए. बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और अन्य बड़े राज्यों से घिरे हैं और इससे निपटने की चुनौतियां हैं.

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन पर PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मांगे सुझाव, बैठक की 10 बड़ी बातें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 7:27 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button