देश दुनिया

अहमदाबाद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंचा, जानें अपने राज्यों का हाल – Death toll from Corona reached 400 in Ahmedabad, know the condition of your states | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद गुजरात (Gujarat) ऐसा राज्य है जहां कोरोना (Corona) के सबसे अधिक मरीज हैं. गुजरात का अहमदाबाद (Ahmedabad) कोरोना हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) में तब्दील हो चुका है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो अहमदाबाद में 19 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार सुबह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53, गुजरात के 21, पश्चिम बंगाल के 14 और तमिलनाडु के तीन लोग हैं. वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में कुल 2,206 मौतों में से महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 832 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 185, राजस्थान में 107, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 47 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना में 30, हरियाणा में 10, जम्मू-कश्मीर में नौ, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की मौत हुई है. झारखंड और ओडिशा में तीन-तीन जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.इसे भी पढ़ें :- तमिलनाडु में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड; घबराई सरकार ने विरोध किया, फिर भी चलेगी ट्रेन महाराष्ट्र में अबतक 22,171 लोग कोरोना संक्रमित हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के 22,171 मामले महाराष्ट्र से हैं. वहीं गुजरात में 8,194, तमिलनाडु में 7,204, दिल्ली में 6,923, राजस्थान में 3,814, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,467 लोग संक्रमित हैं. आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 1,980, पश्चिम बंगाल में 1, 939 और पंजाब में 1,823 मामले सामने आए हैं. तेलंगाना में 1,196, जम्मू-कश्मीर से 861, कर्नाटक में 848, हरियाणा में 703 और बिहार में 696 मामले हैं. वहीं केरल में 512 और ओडिशा में 377 मामले हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ में 169, झारखंड में 157, त्रिपुरा में 150, उत्तराखंड में 68, असम में 63, छत्तीसगढ़ में 59, हिमाचल प्रदेश में 55 और लद्दाख में 42 मामले हैं. अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले, मेघालय में 13, पुडुचेरी में नौ और गोवा में सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर में दो मामले तथा मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और दादर नगर हवेली में एक-एक मामले हैं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button