एक वर्ग विशेष को राशन सामग्री किट वितरण करने के विरोध में भाजपा पार्षद दल ने किया विरोध

गोंडवाना भवन पहुंच अधिकारियों का किया घेराव
निगम का कारनामा शहर में तुष्टिकरण के तहत वर्ग विशेष को राशन कीट वितरण भाजपा ने गोडवाना भवन गोदाम घेरा…*
दुर्ग। कोरोना संकट में नगर निगम द्वारा विधायक व महापौर के निर्देश पर आंध्र तेलंगाना समिति व नगर निगम के बैनर से छपे संयुक्त झोले से शहर में एक वर्ग विशेष के लोगों को राशन समाग्री कीट वितरण कराए जाने के विरोध में आज भाजपा संगठन व पार्षद दल द्वारा कड़ा विरोध प्रकट करते हुए निगम द्वारा राशन सामग्री कीट तैयार किए जा रहे गोडवाना भवन पहुंचकर अधिकारियों का घेराव कर धार्मिक आधार पर राहत सामग्री बाटे जाने पर कड़ी आपत्ति प्रकट किया जिससे जिला प्रशासन ने भवन के एक कमरे में बांटी जाने वाली सामग्री को सील किया तथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर वासियों को दी जाने वाली राहत सामग्री जो उसी भवन में ही थी उसे यथावत रखते हुए प्रशासन से अपील की कि लोगों की राहत सामग्री लगातार पहुंचती रहे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की शुरुआत समय से ही भाजपा पार्षद दल द्वारा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में लगातार निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाते आई है ताकि शहर वासियों को लगातार निष्पक्ष होकर नगर निगम की राहत सामग्री पहुंचती रहे पर आज फिर से एक बार यह साबित हो गया कि नगर निगम दुर्ग की कार्यप्रणाली मैं पारदर्शिता नहीं है। एक समुदाय विशेष के लिए गोंडवाना भवन में अलग से राहत सामग्री का पैकेट तैयार किया जा रहा था जिसे भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं पार्षद दल के द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने पर प्रशासन के द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उषा टावरी ने कहा की नगर निगम प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ग के आदमियों को एक संभाव दृष्टि से राहत सामग्री पहुंचाती तो भारतीय जनता पार्टी उन्हें लगातार अपना सहयोग प्रदान करती पर अफसोस कोरोना वायरस से हो रही जंग की शुरुआत में ही इनके द्वारा यह कार्य नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा ने लगातार अपना विरोध दर्ज कराया और अब तो हद हो गई किसी समुदाय विशेष को प्राथमिकता देना या गलत है।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि भाजपा पार्षद दल किसी भी कीमत पर शहर वासियों के साथ अन्याय हो नहीं होने देगा चाहे कुछ भी हो जाए हमने शुरुआत से ही कोरोना वायरस से हो रही जंग में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि राहत सामग्री में राजनीतिकरण नहीं होगी पर सत्ता पक्ष के द्वारा तो अब हद हो गई है समुदाय विशेष के लिए विशेष प्रकार का पैकेट तैयार करना और उसे वितरण करने की तैयारी समय रहते पता चल गया वरना इनके द्वारा और कितने भी क्रियाकलाप किए गए हैं जो उजागर नहीं हो पाए हैं ।
विरोध के दौरान पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन ,मंत्री संतोष सोनी , रत्नेश चंद्राकर,भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, लुकेश बघेल,उपाध्यक्ष राहुल पंडित, सह मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, यशवंत देवांगन, कुलदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।