खास खबरछत्तीसगढ़

लॉकडाउन का असर बाजार, दुकान और आमजन के बाद अब अस्पतालों के ब्लड बैंक पर भी पड़ने लगा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

लॉकडाउन का असर बाजार, दुकान और आमजन के बाद अब अस्पतालों के ब्लड बैंक पर भी पड़ने लगा है, साथ ही जरुरतमंदो को एक फोन पर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण के भय से रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर जबकि प्रसूताओं व गंभीर मरीजों को रक्त की आपूर्ति कराने की वजह से ब्लड बैंक का स्टॉक धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है। वहीं अंचल क्षेत्र में जरूरतमंदों को खून की दिक्कत नहीं हो इसके लिए युवा रक्तदान सेवा समिति लगातार लॉकडाउन में भी रक्तदान कर रहे हैं। खून की एक-एक बूंद जरूरतमंदों के शरीर में पहुंच कर उनको नया जीवन प्रदान कर रही है। आज अपने शादी सालगिरह 11 जून को याद गार बनाने के लिए एक केस के लिये स्वाति बाई तहसील नवागढ़ को तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली में आवश्यकता थी, रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर के संचालकों के द्वारा उनका डिटेल बनाकर जैसे ही वायरल किया श्री मुकेश श्रीवास जी ने तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली पहुंच कर रक्त की गंभीर समस्या से जूझ रही स्वाति बाई के लिये रक्तदान किया. युवा समाजसेवी एवं वर्तमान ओंकार साहू जी ने बताया की रक्तदान करने वाले रक्तदाता हैं, करवाने वाला ईश्वर है, हम तो मात्र एक माध्यम हैं, एक कड़ी हैं जो “रक्तदाताओं को जरूरतमंदों से जोड़ते हैं” घनश्याम श्रीवास जी को रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर से आपको शादी सालगिरह की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

*जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर छत्तीसगढ़*
_रिश्ता खून का_

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/758080410

Related Articles

Back to top button