कर्नाटक में कोविड 19 टेस्ट बढ़ाने के लिए क्लीनिक बनाई गईं बसें, बेड भी लगे | karnataka turns buses into clinics to increase covid 19 testing in state | nation – News in Hindi
कर्नाटक में बसों को बनाया गया क्लीनिक.
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS yeddyurappa) ने सोमवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हर बस को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला परामर्श और दूसरा टेस्टिंग.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने इस दौरान कहा, ‘राज्य सरकार की ओर से चिह्नित किए गए रेड जोन से इन बसों का कार्य शुरू किया जाएगा. रेड जोन में अधिक से अधिक लोगों की कोविड 19 जांच करने से कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले अधिक से अधिक लोगों की पहचान संभव होगी. जिन लोगों में कोविड 19 के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा.’
#COVID19Karnataka | In a bid to enhance testing capacities, KSRTC launches mobile health checkup clinics – for general health checkup and #COVID19 testing. CM Yediyurappa flags off the initative in #Bengaluru. @IndianExpress @KSRTC_Journeys @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/jtgikmWcqS
— Ralph Alex Arakal (@ralpharakal) May 11, 2020
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक हर बस को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला परामर्श और दूसरा टेस्टिंग. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के अनुसार इस दौरान साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के एक अफसर के मुताबिक लॉन्च होने के बाद बेंगलुरु के शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए चार बसों में चार टीमों को जांच के लिए रवाना किया जाना है. हर टीम में एक डॉक्टर, 3 नर्स, लैब टेक्नीशिन और कुछ वॉलंटियर्स हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन बसों में बनाए गए क्लीनिक में लोगों को निशुल्क ग्लूकोस, ब्लड प्रेशर टेस्ट के साथ ही कोविड 19 के लक्षणों के संबंध में परामर्श देने की भी सुविधा है.
अफसरों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति में अगर कोविड 19 के लक्षण मिलेंगे तो तुरंत उसके सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. अगर उसमें कोविड 19 की पुष्टि होती है तो उस मरीज की जानकार सरकार से साझा की जाएगी, जिससे के जल्द से जल्द उसे क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो सके.
यह भी पढ़ें: केरल के फार्म में मुर्गियां दे रहीं हरी जर्दी वाले अंडे, खरीदने वालों की लगी भीड़
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 9:59 PM IST