छत्तीसगढ़
थाना ताड़ोकी क्षेत्र के ग्राम ऐडानार जंगल में माओवादियों द्वारा दो प्लास्टिक ड्रम में छुपा कर रखें सुतली बम बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता!
थाना ताड़ोकी क्षेत्र के ग्राम ऐडानार जंगल में माओवादियों द्वारा दो प्लास्टिक ड्रम में छुपा कर रखें सुतली बम बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई!
थाना ताड़ोकी की संयुक्त टीम थाना ताडोकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरंडी, ऐडानार की ओर एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुई थी!एरिया डोमिनेशन के दौरान मुखबीर सूचना पर थाना ताडोकी
क्षेत्र के ग्राम ऐडानार पहाड़ी जंगल पास नक्सलियों द्वारा छुपा कर दो प्लास्टिक में रखा हुआ सुतली बम बरामद किया गया क्षेत्र में लगातार सुरक्षा बलों द्वारा एरिया डोमिनेशन के कारण नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पा रहे है!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100