देश दुनिया

PM Modi Pitches for Easing Lockdown Curbs in Meet With CMs, Say Sources | nation – News in Hindi

मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में PM मोदी ने रखा लॉकडाउन में ढील देने का विचार: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में पूरे विश्व ने ये माना है कि हम कोविड-19 (Covid-19) के साथ लड़ाई में सफल रहे हैं. राज्य सरकारों ने इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पांचवी बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की. प्रधानमंत्री ने इस बैठक में कहा कि सरकार को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा और समग्र दृष्टिकोण के बारे में बात करनी होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में पूरे विश्व ने ये माना है कि हम कोविड-19 (Covid-19) के साथ लड़ाई में सफल रहे हैं. राज्य सरकारों ने इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और इस खतरे से लड़ने के लिए अहम भूमिका निभाई.

‘घर जाना इंसानी स्वभाव’
प्रवासी श्रमिकों (Migrant Labours) को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हम परेशान हैं कि लोग जहां हैं उन्हें वहीं रहना चाहिए. लेकिन ये सामान्य मानवी का व्यवहार है कि वह अपने घर जाना चाहता है और इसलिए हमने अपने फैसलों में बदलाव किया. इसके बावजूद भी हमने ये सुनिश्चित किया कि ये बीमारी फैले नहीं और गांवों तक नहीं पहुंचे, यही हमारी बड़ी चुनौती भी है.”राज्यों ने अच्छे से निभाई भूमिका

पीएम ने कहा कि राज्यों ने अब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है, लेकिन निवारक उपायों और सोशल डिस्टेंसिंग को कम नहीं किया जा सकता है वरना ये संकट गहरा सकता है. उन्होंने राज्यों से आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के लिए सुझाव देने को कहा और कहा कि सभी निर्देश राज्यों के इन सुझावों के आधार पर तैयार किए जाएंगे.

सूत्रों की ओर से बताया गया है कि हालांकि सरकार 17 मई को मौजूदा लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त होने के बाद प्रतिबंधों में ढील देने के पक्ष में है, लेकिन अभी भी एक ही बार में प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.

गृह मंत्री ने आरोग्य सेतु के महत्व को किया रेखांकित
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी मौजूद रहे जिन्होंने  आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के महत्व को रेखांकित किया और मुख्यमंत्रियों से इसे लोगों के बीच इसे लोकप्रिय कर डाउनलोड कराने के लिए कहा क्योंकि यह वायरस के प्रसार को ट्रैक करने में मदद करेगी.

इससे पहले हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से राष्ट्रीय लॉकडाउन के विस्तार पर सुझाव लिए थे और संक्रमण के प्रसार की जांच करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें-
खुलते ही हैंग हुई IRCTC की वेबसाइट, शाम छह बजे से फिर होगी बुकिंग

PM मोदी के साथ बैठक में बोलीं ममता- कोरोना प्रसार के बीच राजनीति न करे केंद्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 5:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button