ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर सस्ते गोल्ड बॉन्ड तक आज से हुए ये 4 बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर- train ticket booking to cheaper gold bond 4 things launched on 11 May | business – News in Hindi


आज से ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग (Train Ticket Booking) शुरू हो रही है.
आज से ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग (Train Ticket Booking) शुरू हो रही हैं. वहीं, मोदी सरकार लोगों को सस्ता सोना खरीदने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) पेश की है. आइए जानते हैं आज से क्या हुए बड़े बदलाव?
(1) ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू- लॉकडाउन के बीच रेलवे ने मुसाफिरों को राहत देते हुए कई लंबे रुट्स पर ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है. ये स्पेशल ट्रेन कल यानी 12 मई से चलेंगी. नई दिल्ली से निकलने वाली ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी. इसके लिए आज शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से होगी. काउंटर टिकट नहीं मिलेंगे.
ये भी पढे़ं- अलर्ट! किसानों पर फिर पड़ने वाली है मौसम की मार, इन क्षेत्रों में भारी बारिश-आंधी का पूर्वानुमान!
(2) सस्ता सोना खरीदने का मौका- 11 मई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-II (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी हो गई. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त के लिये इश्यू प्राइस 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की सीरीज-2 सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2020 से 15 मई 2020 तक खुली रहेगी. पहली सीरीज का इश्यू प्राइस 4,639 रुपये प्रति ग्राम था. RBI ने पिछले महीने कहा था कि सरकार 20 अप्रैल से सितंबर तक, छह चरणों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करेगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 3:29 PM IST