कोंडागाँव अम्बेडकर सेवा संस्था के सदस्यों के साथ वार्डवासियों ने किया पौधरोपण

कोंडागाँव। जिला मुख्यालय में डॉक्टर अंबेडकर सेवा संस्था कोंडागांव द्वारा 07 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला गांधी वार्ड, कस्तूरबा गांधी आश्रम, देवांगन समाज प्रांगण एवं मोहम्मद नगर कॉलोनी मैं छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें कटहल, मुनगा, काजू, आंवला, गुलमोहर जैसे अन्य पेड़ों के पौधों को रोपा गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम कोंडागाँव पवन कुमार प्रेमी ने प्रथम पौधा लगाकर की तत्पश्चात अम्बेडकर सेवा संस्थान के सभी सदस्यों सहित आसपास के लोगो ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर अम्बेडकर सेवा संस्थान के सदस्य आर के मेश्राम, तिलक पांडे, संतोष सावरकर, मुकेश मारकंडे, बुधसिंह नेताम, ओमप्रकाश नाग, पुष्कर मंडावी, संदीप वासनिकर, गजानंद चौरे, जय देवांगन, मणि शंकर देवांगन, मनोज देवांगन, कन्हैया मानिकपुरी, श्रीनिवास नायडू, विकास निषाद, शकील सिद्धकी, सत्येंद्र भोईर, शांतिलाल सलाम, जिवन सिंह ठाकुर, अशोक कुमार नेताम, योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी, हेमराज बघेल, मोहम्मद यासीन, शहबाज अहमद, डेनियल जॉन, डॉआदित्य साहू, कमलेश देवांगन, गन्नू पोयम, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती पूनम नायडू, अनीता पोयम पार्षद गांधी वार्ड एवं वार्डवासी मौजूद रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/65094
http://sabkasandesh.com/archives/65099