BEMETARA:न्यायालयीन आदेश की हो रही हैअवहेलना,चार माह बाद भी सीईओ जनपद पंचायत साजा नही कर पाई पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत

जनपद सीईओ और बीइओ के कथन में काफी विरोधाभास
बेमेतरा:17 अगस्त 2020 को छ ग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सीधे सीईओ जनपद पंचायत साजा कांति ध्रुव को उच्च न्यायालय बिलासपुर के के पारित आदेश W.P.( S) 984/2018 के परिपालन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसे न्यायालयीन समय सीमा के अंदर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था,जिस चार माह बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है जो सीधे सीधे मंत्रालयीन पत्र और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना है 31 अक्टूबर 2019 को नारद सिंह राजपूत ने सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर की शिकायत मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के पास न्यायालयीन ऑर्डर की अवहेलना सम्बंधित शिकायत किये थे रिमाइंडर पत्र दिए जाने पर शासन हरकत में आई और आनन फानन में सीईओ जनपद पंचायत साजा को पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश तो दिए लेकिन निर्देशो की पूर्व की तरह अभी भी अवहेलना हो रही है जिसका सीधा लाभ बेमेतरा जिले में पुनर्नियुक्त हुए फर्जी शिक्षाकर्मियों को मिल रहा है जो अपात्र होने के बाद भी नौकरी कर रहे है और ऊपर से शिक्षा विभाग में संविलियन भी कर दिया गया है
======
इस पत्र/परिपालन के सम्बंध
=====
मैं आगे की कार्यवाही के लिए बीईओ साजा को दे दी हु बीईओ से रिपोर्ट लेती हु
कांति ध्रुव सीईओ जनपद पंचायत साजा
======
मंत्रालय का आदेश में परिपालन के लिए साजा सीईओ को निर्देशित किया गया है हमारे पास ऐसा कोई आदेश नही है। समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ था ,साजा सीईओ मुझसे जो मदद चाहेगी मैं मदद करने तैयार हूँ
डा.नीलिमा गडकरी बीईओ साजा
====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=8463812334