देश दुनिया

बांदा: चित्रकूट के कमिश्‍नर परिवार सहित होम क्वारंटाइन, फॉलोअर निकला Corona पॉजिटिव – Banda Follower turned Corona positive Chitrakoot commissioner home quarantine with family upatb upas | chitrakoot – News in Hindi

बांदा: चित्रकूट के कमिश्‍नर परिवार सहित होम क्वारंटाइन, फॉलोअर निकला Corona पॉजिटिव

चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्रर गौरव दयाल का फॉलोअर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

COVID-19: कमिश्‍नर गौरव दयाल (Commissioner Gaurav Dayal) ने बताया कि उनका फॉलोअर कई दिनों से छुट्टी पर था. कोरोना जैसे लक्षण के बाद जांच कराई गई थी.

बांदा. इन दिनों देश और प्रदेश की जनता कोरोना वायरस के (COVID-19) संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी से जूझ रही है. बांदा (Banda) जनपद मे भी लगातार कोरोना पीड़ित की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में 2 और कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्‍नर गौरव दयाल के यहां तैनात फॉलोअर भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इसके बाद कमिश्‍नर आवास में तैनात अन्य कर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं.

पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कमिश्‍नर आवास का है. यहां पर तैनात फॉलोअर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. दो लोगों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है, जिनमें से एक कमिश्‍नर का फॉलोअर है और दूसरा लामा गांव का रहने वाला युवक है. जैसे ही कमिश्नर गौरव दयाल को जानकारी हुई कि उनके फालोअर की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है, उन्‍होंने तत्काल खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया. फॉलोअर के गांव चहितारा को हॉटस्पॉट बनाकर पूरे गांव को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है.

जानकारी होते ही होम क्वारंटाइन हाुए कमिश्‍नर
फोन पर कमिश्नर गौरव दयाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फॉलोअर कई दिनों से छुट्टी पर था. कोरोना जैसे लक्षण के बाद जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह खुद होम क्वारंटाइन हैं.मामले की फोन जानकारी देते हुए बांदा सीएमओ डॉ संतोष कुमार ने बताया कि कमिश्‍नर गौरव दयाल के फॉलोअर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमिश्‍नर गौरव दयाल और उनकी पत्नी और 2 बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा कमिश्‍नर आवास में रहने वाले 5 अन्य कर्मचारी के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. गौरव दयाल के साथ उनके आवास पर रहने वाले कुल 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें:

4 दिनों में 170 ट्रेनों से UP लौटे 2.25 लाख प्रवासी मजदूर, 1 लाख सड़क मार्ग से

हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग Corona संक्रमित, 4 बच्‍चे भी पॉजिटिव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चित्रकूट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 12:30 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button