देश दुनिया

छोटे से बच्चे ने जगजीत सिंह की गज़ल कुछ यूं गायी कि वायरल हो गया वीडियों- देखें | child viral Video- jagjit singh gazal on social media | nation – News in Hindi

छोटे से बच्चे ने जगजीत सिंह की गज़ल 'झुकी झुकी सी नजर' गाई इस अंदाज में, VIDEO वायरल

झुकी झुकी सी नज़र…

एक छोटे से बच्चे ने जगजीत सिंह की गज़ल झुकी झुकी सी नज़र… को इस तरह से गया की सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा जगजीत सिंह की गज़ल झुकी झुकी सी नज़र… बड़ी ही सहजता के साथ गाता नजर आ रहा है. वीडियो को दिनेश जोशी नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. दिनेश ने वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, मैं इस बच्चे का नाम नहीं जानता, इतनी कम उम्र में इतना सुन्दर गायन देख कर लगता है उसे प्रसिद्ध कर दूं, सिंपल एक्सीलेंट.

उन्होंने लिखा, इतनी कठिन गज़ल को छोटी सी उम्र में गाना बेहद ही मुश्किल है.

इस वीडियो को अभी तक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है कई कमेन्ट है. एक यूजर ने लिखा, ‘जगजीत सिंह की पुनर्जन्म’. वहीं दूसरे ने लिखा ओ माय गॉड, यह गॉड गिफ्टेड सिंगर है. अभी आप उसका नाम नहीं जानते हैं लेकिन अगर वो ऐसे ही रियाज जारी रखता है तो एक दिन सभी उसका नाम जानेगे.

ये भी पढ़ें : इस गांव में है 15 भूतों का राज, आती है रेड लेडी और सुनाई देती है चीखें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 10:59 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button