देश दुनिया
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के 63 हजार केस, अब तक 19358 लोग हुए ठीक| coronavirus in india lockdown pm narendra modi infected case death toll 11th may live updates | nation – News in Hindi

LOAD MORE
Corona Live News Updates: भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मामलों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत वाली बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना से महाराष्ट्र और गुजरात का बुरा हाल है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,278 नए मामले आए हैं, जिससे कुल मामले बढ़कर 22,171 हो गए हैं. वहीं 53 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 832 हो गई.