live updates: एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा भारत – live updates: India is praying for the early recovery of former Prime Minister Manmohan Singh admitted to AIIMS | nation – News in Hindi


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रविवार शाम AIIMS में भर्ती कराया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) को रविवार शाम AIIMS में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक वह अब ठीक हैं.
87 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात 8:45 बजे पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स लाया गया, जहां डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं. उनके कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि वह अभी ठीक है. बताया जा रहा है कि रविवार को दी गई दवा के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें बुखार आया और फिर उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
इसे भी पढ़ें :- सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की है.
Much worried to know former PM Dr. Manmohan Singh ji has been admitted to AIIMS. I wish him speedy recovery and pray for his good health and long life.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मनमोहन सिंह के एम्स में भर्ती किए जाने की खबर सुनकर काफी चिंतित हूं. मैं उनके जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.
Praying for good health of Doctor saheb. We are sure he will be fit and fine at the earliest
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) May 10, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, डॉक्टर साहब के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हमें यकीन है कि वह जल्द से जल्द फिट और ठीक हो जाएंगे.
Saw the news of Dr. #ManmohanSingh ji being admitted to hospital.
My sincere prayers for the speedy recovery of #ManmohanSingh ji, the humble, intelligent, scholar, true gentleman and one of the best PM.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2020
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया, डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली. विनम्र, बुद्धिमान, विद्वान, सच्चे सज्जन और सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में से एक मनमोहन सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 6:43 AM IST