देश दुनिया

12 मई से चलेंगी कुछ यात्री ट्रेनें, पढ़ें इसके नियम और 5 खास बातें – Indian Railway Passenger Trains starts from 12 may 5 things to know in detail before booking Ticket | business – News in Hindi

12 मई से चलेंगी कुछ यात्री ट्रेनें, पढ़ें इसके नियम और 5 खास बातें

सोमवार शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएंगी

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने रविवार शाम को जानकारी दी कि 12 मई से विशेष पैसेंजर ट्रेनें (Passenger Trains) शुरू की जाएंगी. इसके बाद सिलसिलेवार तरीक से ट्रेनों को प​रिचालन शुरू किया जाएगा. सोमवार शाम 4 बजे से टिकट बुक किए जा सकेंगे.

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने रविवार को जानकारी दी है कि 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे ने कहा एक ही बार सभी ट्रेनों को शुरू करने के बजाय सिलसिलेवार तरीकों से इसे शुरू किया जाएगा. साथ ही सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ​टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. साथ ही रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कुछ सावधानी बरतने को भी कहा है.

1. रेलवे ने बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर्स अभी भी बंद रहेंगे. प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं जारी किया जाएगा. सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी. रेलवे ने मंगलवार से जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, वो सभी राजधानी ट्रेनें हैं. सभी ट्रेनों में मीडिल बर्थ की बुकिंग नहीं की जाएगी.

2. जिन पैसेंजर्स के पास वैलिड और कंफर्म टिकट होगा, उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाने की अनुमति दी जाएगी. रेलवे ने बताया कि ट्रेन शेड्यूल के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 12 मई से फिर से चलेंगी यात्री ट्रेनें, IRCTC पर कल शाम 4 बजे से होगी बुकिंग3. सभी पैसेंजर्स के लिए अनिवार्य होगा कि वो मास्क लगाएं और उन्हें प्रस्थान से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सभी पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. जिन पैसेंजर्स में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ट्रेन पर बैठने की इजाजत होगी.

4. 12 मई को सबसे पहले 15 विशेष ट्रेनों को शुरू किया जाएंगी, जो राजधानी दिल्ली से प्रस्थान करेंगी. ये ट्रेनें दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए प्रस्तान करेंगी.

5. रेलवे ने यह भी कहा कि कोच की उपलबध्ता के आधार पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. मार्च के बाद से अब तक करीब 20,000 कोच को कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड में कन्वर्ट किया गया है. साथ ही हजारों कोच को श्रमिक ट्रेनों के लिए रिजर्व किया गया है ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाया जाए.

यह भी पढ़ें:  रेस्टोरेंट और होटल भी कर सकेंगे शराब की होम डिलिवरी, सरकार से मांगी अनुमति

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 8:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button