MLC चुनाव में CM उद्धव ठाकरे का निर्विरोध चुना जाना तय, मैदान से हटेगा कांग्रेस का 1 प्रत्याशी | congress will withdraw nomination of canditate raj kishor modi for MLC elections uddhav thackeray likely to be elected unopposed | mumbai – News in Hindi
सीएम उद्धव ठाकरे भी हैं मैदान में.
महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra MLC elections) की 9 सीटों पर 21 मई को चुनाव होने हैं. इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी मैदान में हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी हैं. वह 11 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले महाविकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने दो विधान परिषद सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करके अपने सहयोगी शिवसेना और एनसीपी की मुश्किलें बढ़ा दी थीं.
Maharashtra Congress has decided to withdraw nomination of its 2nd candidate, Raj Kishor Modi for polls to State Legislative Council which is scheduled on 21 May: Maharashtra Pradesh Congress Committee
CM Uddhav Thackeray to become Member of Legislative Council unopposed pic.twitter.com/TWrPQjSt7T
— ANI (@ANI) May 10, 2020
शनिवार शाम को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने ट्वीट किया था कि पार्टी की तरफ से राजकिशोर उर्फ पापा मोदी दूसरे उम्मीदवार होंगे. राजकिशोर के अलावा जालना जिला परिषद के सदस्य राजेश राठौड़ दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. अब राजकिशोर अपना नामांकन वापस लेंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 7:52 PM IST