छत्तीसगढ़

लॉक डाउन के चलते कई गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है ऐसे स्थिति में महाराणा प्रताप वार्ड 47 के पार्षद नेहा ध्रुव व छोटू ध्रुव वार्ड वासियों को जरूरतमंद लोगों को घर घर जाकर राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं

सबका संदेश के लिये राजा धुर्वे की खबर

जगदलपुर महाराणा प्रताप देव वार्ड नं 47 के पार्षद नेहा ध्रुव व युवा नेता छोटू ध्रुव के द्वारा वार्ड वासियों को हमेशा की तरह सेवा देते आ रहे हैं आज जहां लोगो को कोरोना वायरस से भयभीत हो रहे हैं वहीं पार्षद नेहा ध्रुव वार्ड वासियों की समस्या का समाधान कर रहे हैं कोरोना महामारी के चलते देश में लॉक डाउन किया गया है वहीं डाक्टर पुलिस शासन प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है एक तरफ लॉक डाउन के चलते कई गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है ऐसे स्थिति में महाराणा प्रताप वार्ड 47 के पार्षद नेहा ध्रुव व छोटू ध्रुव वार्ड वासियों को जरूरतमंद लोगों को घर घर जाकर राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं कोरोना महामारी के इस संकट में कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे यह सोच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक रेखचंद जैन के निर्देश पर महाराणा प्रताप वार्ड नं 47 के पार्षद नेहा ध्रुव व युवा नेता छोटू ध्रुव पार्षद निधि से वार्ड के तेतरखूंटी खबरापट्टी नारामुडा माडीया पारा में 600 सौ से अधिक गरीब परिवार वालों को राशन सामग्री वितरण किया गया-

खबरों व रिपोर्टर बनने 9425569117

Related Articles

Back to top button