कोरोना वायरस: 24 घंटे में ITBP के 56 जवान पाए गए संक्रमित, कुल मामलों की संख्या हुई 156 | 56 jawans of Indo Tibetan Border Police ITBP have tested COVID19 positive | nation – News in Hindi
आईटीबीपी में अब तक 156 जवान संक्रमित पाए गए हैं.
56 नए मामले आने के बाद आईटीबीपी (ITBP) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 156 पहुंच गई है. आईटीबीपी में संक्रमण के अधिकतर केस दिल्ली में सामने आए हैं.
वहीं रविवार को बीएसएफ (BSF) के 18 कर्मी संक्रमित पाए हैं जिसके बाद बीएसएफ में संक्रमितों का आंकड़ा 276 पहुंच गया है.
सीएपीएफ में 650 से ज्यादा जवान संक्रमित
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक सभी केंद्रीय बलों (CAPF) में 650 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, वहीं पांच कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. सीएपीएफ में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) आते हैं.गृह मंत्री ने जताई थी चिंता
इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी के महानिदेशकों तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर बलों के जवानों में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों पर चिंता जतायी थी. इसके बाद पांचों बलों ने सामाजिक दूरी, स्वच्छता, संक्रमणमुक्ति, शिविरों में जवानों को पृथक-वास में रखने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इन बलो में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी के महानिदेशकों के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाह ने सीएपीएफ के सभी बलों के महानिदेशकों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही बलों के जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी. उन्होंने इस बलों में वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और उनके हित/कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की.
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ में 3.25 लाख जवान हैं वहीं बीएसएफ में करीब 2.5 लाख कर्मी हैं फिलहाल बीएसएफ के 276 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव हैं, इनमें से अधिकतम कर्मी दिल्ली और त्रिपुरा में तैनात थे. बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी भारत की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है.
ये भी पढ़ें-
BSF में सामने आए कोविड-19 के 18 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 276 हुई
क्या सरकार की कश्मीर रणनीति सफल है? आतंक का खात्मा ही नहीं, बनी शांति भी जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 7:32 PM IST