छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति घर-घर पहुंचकर दे रहे हैं मास्क, सैनिटाईजर और हैण्डवास

भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं खाद्य एवं लोकस्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू द्वारा लगातार लोगों को इससे जागरूक करने, मास्क और सैनिटाईजर बाँटने के साथ-साथ जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने की दिशा में पूरे समय सक्रिय रहते हैं। लक्ष्मीपति राजू वार्ड 65 व 66 सेक्टर 7 में चार हजार घरों तक सैनिटाईजर, हैण्डवाश, मास्क, नेपकिन पहुँचाने के अभियान के दूसरी कड़ी की शुरूआत कर दी है। एक खूबसूरत और मनमोहक थैले में मास्क, नेपकिन, सैनिटाईजर और हैण्डवाश का लगातार  एक-एक घर में जा-जाकर स्वयं वितरीत कर रहे हैं।
लक्ष्मीपति राजू का कहना है कि, वे वार्ड 65, 66 और सेक्टर 7 मार्केट के सभी घरों में स्वयं एक-एक दरवाजे पर पहुँचकर उपरोक्त सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं, साथ ही सभी परिवारों के स्वास्थ्य के विषय में स्वयं पूछताछ भी कर रहे हैं। लोगों को पूरी तरह कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली विपत्तियों से भी अवगत कराते हुए उन्हें सहयोग कर रहे हैं।
इसी के साथ वार्ड के जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बन पाया था तत्काल उनका भी फॉर्म भरवाकर राशन कार्ड बनवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button