Piyush Goyal Railways Ready Run 300 Special Trains Daily All Migrants in 3-4 Days | nation – News in Hindi
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासियों की वापसी
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर रेलवे बीते छह दिनों से रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि वे अपने फंसे प्रवासियों को बाहर निकालने और वापस लाने की अनुमति दें.
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर रेलवे बीते छह दिनों से रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि वे अपने फंसे प्रवासियों को बाहर निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि हम सभी को अगले 3-4 दिनों में उनके घर वापस पहुंचा सकें.”
As per directions of PM Modi, Railways is fully geared up to run 300 Shramik Special trains every day at short notice since last 6 days. I appeal to all states to give permission to evacuate and bring back their stranded migrants: Union Railways Minister Piyush Goyal #COVID19 pic.twitter.com/gOLrWPSylX
— ANI (@ANI) May 10, 2020
3.6 लाख मजदूर पहुंचाए गए गृह राज्य
पीयूष गोयल से पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने को लेकर राज्यों से रविवार को सहयोग मांगा. गौबा के अनुसार अब तक 3.6 लाख मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है.
भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई है. रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 62939 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कुल 62939 केसों में 41472 एक्टिव केस हैं, वहीं 19358 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 5:59 PM IST